Kota News: IIT में 6 हजार पांच सौ, मेडिकल कॉलेज में 10 हजार बढ़ाई जाएंगी सीटें, कोटा कोचिंग का होगा विस्तार-राकेश जैन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627789

Kota News: IIT में 6 हजार पांच सौ, मेडिकल कॉलेज में 10 हजार बढ़ाई जाएंगी सीटें, कोटा कोचिंग का होगा विस्तार-राकेश जैन

Kota News: केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार द्वारा जनहितैषी बजट प्रस्तुत करने पर खुशियों के पल में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में जी एम ए प्लाजा के बाहर रोड पर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करते हुए आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Kota News: IIT में 6 हजार पांच सौ, मेडिकल कॉलेज में 10 हजार बढ़ाई जाएंगी सीटें, कोटा कोचिंग का होगा विस्तार-राकेश जैन

Kota News: केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार द्वारा जनहितैषी बजट प्रस्तुत करने पर खुशियों के पल में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में जी एम ए प्लाजा के बाहर रोड पर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करते हुए आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

बजट को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. युवा, किसान, महिला, व्यापारी, सहित सभी वर्गों के लिये बजट में बहुत कुछ है. शानदार बजट को लेकर भाजपा कोटा शहर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया गया.

वहीं राजस्थान सरकार कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड को रोकने के लिए एक नए कानून को लाने जा रही है. हाईकोर्ट ने कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों पर संज्ञान लिया था और सरकार से इसके रोकथाम के प्रयासों के बारे में पूछा था. सरकार इसी विधानसभा सत्र में इस संबंध में एक बिल पेश करेगी.

कोटा में पिछले 10 सालों में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले चिंताजनक बने हुए हैं. इस अवधि में 127 स्टूडेंट्स पढ़ाई के तनाव की वजह से अपनी जान दे चुके हैं. साल 2015 में 18 और 2016 में 17 मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद 2017 में 7, 2018 में 20, 2019 में 18, 2022 में 15 और 2023 में 26 सुसाइड केस सामने आए थे. ये आंकड़े कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच बढ़ते तनाव और आत्महत्या की समस्या को उजागर करते हैं.

Trending news