Nagaur News: राज्यपाल बागडे का नागौर दौरा, श्री कुलदेवी नाहर भवानी माता मंदिर में किए दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627767

Nagaur News: राज्यपाल बागडे का नागौर दौरा, श्री कुलदेवी नाहर भवानी माता मंदिर में किए दर्शन

Nagaur News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे श्री नाहर भवानी माता मंदिर अठियासन परिसर पहुंचे. राज्यपाल बागडे नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और श्री अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारें.

Nagaur News: राज्यपाल बागडे का नागौर दौरा, श्री कुलदेवी नाहर भवानी माता मंदिर में किए दर्शन

Nagaur News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे श्री नाहर भवानी माता मंदिर अठियासन परिसर पहुंचे. राज्यपाल बागडे नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और श्री अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारें.

इस दौरान अठियासन पहुंचने पर नागौर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित, एसपी नारायण टोगस ने बुके भेंट कर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने मंदिर परिसर में पहुंचे कर ध्वजारोहण किया. उसके पश्चात मुख्य मंदिर में नवकार मंत्र प्रार्थना में शामिल हुए. सम्मेलन स्थल पर राज्यपाल बागडे ने दीप प्रज्वलन कर स्नेह सम्मेलन की शुरुआत की.

राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े उदबोधन में कहां कि राजस्थान अपने इतिहास के गौरव में ही नहीं बल्कि मंदिर स्थापत्य में भी अग्रणी है. नागौर के समीप बना गगनचुंबी माताजी मंदिर भी अपनी कला में अग्रणी हैं. उन्होंने कहा कि मां भवानी माता के पूजा के साथ-साथ करुणा, दया, चेतना, दृष्टि जैसे गुणों का विकास होता है. संसार के संचालन के लिए भी शक्ति आवश्यक है. समाचार संचार का निर्माण और नियमन करने वाली शक्ति ऊर्जा के ही सब प्रतिमान है.

वायु, आकाश, अग्नि, जल और पृथ्वी में तथा समस्त प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित है. जीवनदायिनी देवी शक्ति को नमस्कार है, नमस्कार है, बार-बार नमस्कार. मैं मां भवानी को श्रृद्धा भाव से नमन करता हूं. इस दौरान राजस्थानियों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान का आदमी कहां नहीं मिलता है. विश्व में हर गांव कस्बे में राजस्थानी मिल ही जाते हैं. राजस्थान की पहचान देश ही नहीं विश्वभर में हैं.

यह मंदिर राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि नाहर समाज के लिए नया संदेश है. यह मंदिर जाति पर्यटन केंद्र बनेगा. इस दौरान कार्यक्रम में खींवसर विधायक रेवन्तराम डांगा, पूर्व विधायक नागौर मोहनराम चौधरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित नाहर बंधु उपस्थित थे.

Trending news