Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पुलिस फोर्स के साथ एक दलित दूल्हे की बारत निकाली गई. तीन दिन पहले ही गांव के स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर न बैठने की धमकी दी थी.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पुलिस के पहरे के बीच दलित दूल्हे की बैंड बाजा के साथ बारात निकाली गई. मौके पर चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा. कुछ दिन पहले ही सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने दूल्हे और उसके परिवार को घोड़ी पर बैठने को लेकर धमकाया था. मामला मेहाड़ा थाना इलाके की रामपुरा ग्राम पंचायत का है. पंचायत के गोविंदासपुरा गांव में दलित दूल्हे की बिंदौरी से पहले काफी विरोध हुआ. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस ने आके मामले को शांत किया. हालांकि फिर विरोध न हो और हंगामें को टालने के लिए मौके पर टीम भी भेजी गई. कई इलाकों से निकली इस बारात के साथ पुलिस के जवान भी नजर आए. इस दौरान चार थानों समेत क्यूआरटी टीम के 60 से अधिक जवान वहां तैनात थे.
जानकारी के अनुसार गोविंददासपुरा गांव के मेघवाल समाज के दूल्हे की शनिवार शाम को बारात रवाना होनी थी. बारात रवाना होने से पहले गांव में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर बारात निकाली गई थी. स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने घोड़ी पर बैठकर बिंदौरी नहीं निकालने के लिए परिवार को धमाया था. धमकी के बाद दूल्हे के परिजनों ने एसपी के पास शिकायत की थी. पुलिस समझाइश के लिए गांव में गई थी, लेकिन फिर भी लोगों ने विरोध किया था.
हंगामे के बाद पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पाबंद कर दिया था. बावजूद इसके संभावित विरोध को देखते हुए बिंदौरी के लिए मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर व बबाई थाने के जवानों सहित पुलिस लाइन से क्यूआरटी टीम को मौके पर तैनात किया गया था. बिंदौरी निकलने के बाद बारात नारनौल के शोभापुर चली गई थी.
ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!