पूरे साल की हिंदी में पढ़ाई, एग्जाम टाइम में मिला इंग्लिश मीडियम का पेपर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1216099

पूरे साल की हिंदी में पढ़ाई, एग्जाम टाइम में मिला इंग्लिश मीडियम का पेपर

झालावाड़ जिले के  पीजी कॉलेज में शनिवार को बीएससी फाइनल ईयर में फिजिक्स पेपर में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.  यह गड़बड़ी  पेपर वितरण के समय देखने को मिली, जहां हिंदी मीडियम के छात्रों को भी इंग्लिश मीडियम में छपा फिजिक्स का पेपर बांट दिया गया. 

पूरे साल की हिंदी में पढ़ाई,  एग्जाम टाइम में मिला इंग्लिश मीडियम का पेपर

Jhalwar - झालावाड़ जिले के  पीजी कॉलेज में शनिवार को बीएससी फाइनल ईयर में फिजिक्स पेपर में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.  यह गड़बड़ी  पेपर वितरण के समय देखने को मिली, जहां हिंदी मीडियम के छात्रों को भी इंग्लिश मीडियम में छपा फिजिक्स का पेपर बांट दिया गया. ऐसे में हिंदी मीडियम छात्रों को पेपर हल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.  बता दें कि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में  ग्रेजुएशन की परीक्षाएं चल रही है. शनिवार को कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर के छात्रों का फिजिक्स का पेपर था.  लेकिन, जब छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो सभी छात्रों को इंग्लिश मीडियम का पेपर सॉल्व करने को दिया गया. ऐसे में हिंदी मीडियम के छात्रों को काफी परेशानी हुई और  छात्रों ने इस लापरवाही के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारी से नाराजगी भी जताई.

यह भी पढ़ेः मसूदा में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश आर्य ने फिर किया एक नया सराहनीय प्रयास

इस बाबत परीक्षा हॉल से वापस आते समय  छात्रों ने  छात्र नेताओं को  इस संदर्भ को बताया, जिसमें एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा  किया ताथा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित देव गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपते हुए, हिंदी मीडियम छात्रों को अतिरिक्त बोनस अंक देने की मांग की.

इस बारे में एबीवीपी के छात्र नेता अंकित देव ने बताया कि, फिजिक्स का इंग्लिश मीडियम पेपर हिंदी मीडियम छात्रों को दे दिया गया. ऐसे में छात्रों को पेपर सॉल्व करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मामले में प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई है कि, हिंदी मीडियम छात्रों को अतिरिक्त बोनस अंक देकर राहत दी जाए. इस दौरान परीक्षा देकर लौटे हिंदी मीडियम छात्र भी निराशा से भरे नजर आए.
Reporter: Mahesh Parihar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news