Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz : राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
राजस्थान में भोपा गांव कहां है ?
सवाल- परमवीर चक्र सबसे पहले राजस्थान में किसे मिला था
जवाब-पीरू सिंह को राजस्थान में पहली बार परमवीर चक्र दिया गया था.
सवाल - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है.
सवाल-ऊंट के अलावा किस पशु को राज्य पशु का दर्जा हासिल है ?
जवाब- राजस्थान में ऊंट के अलावा चिंकारा को राज्य पशु का दर्जा हासिल है.
राजस्थान में हुकुम का क्या मतलब होता है ?
सवाल -राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब - राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं.
सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.
सवाल - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.
सवाल - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
सवाल-राजस्थान में कितने पीर या संत माने जाते हैं ?
जवाब- राजस्थान में 5 पीर या संत माने जाते हैं. जिनके नाम इस प्रकार है- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमरे, बाबा रामदेव जी, तेजाजी, गोगाजी और पाबूजी
राजस्थान में ब्रेकफास्ट को क्या कहते हैं ?
सवाल- राजस्थान में खरगोश किस जिले का शुंभकर है ?
जवाब- राजस्थान में दौसा जिले का शुंभकर खरगोश है.