Dungarpur News: जिले में 27 और 28 फ़रवरी को 44 केन्द्रों पर होगी रीट परीक्षा, 29 हजार 218 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658677

Dungarpur News: जिले में 27 और 28 फ़रवरी को 44 केन्द्रों पर होगी रीट परीक्षा, 29 हजार 218 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 27 और 28 फ़रवरी को रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. इसके लिए जिले में 44 केंद्र बनाये गए है.

Dungarpur News: जिले में 27 और 28 फ़रवरी को 44 केन्द्रों पर होगी रीट परीक्षा, 29 हजार 218 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 27 और 28 फ़रवरी को रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. इसके लिए जिले में 44 केंद्र बनाये गए है. दो दिन में तीन पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 29 हजार 218 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इधर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर आज शहर विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में बैठक का आयोजन किया गया.

डूंगरपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणछोड़ डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 27 और 28 फ़रवरी को आयोजित होने वाली रीट पात्रता परीक्षा की तैयारियों को लेकर शहर के विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रोडवेज प्रबंधक, डीटीओ, सीएमएचओ, पुलिस सहित परीक्षा से जुड़े फ़्लाइंग पेपर कोर्डिनेटर, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक मौजूद रहे.

बैठक में रीट पात्रता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान परीक्षार्थियों का फेस रिकाग्निशन एवं बायोमैटिक उपस्थिति परीक्षा प्रारम्भ होने से 20 मिनट पूर्व आवश्यक रूप से पूर्ण करने, परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष, केन्द्राधीक्षक कक्ष, मुख्य प्रवेश द्वार एवं बरामदों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के साथ समस्त संग्रहण केन्द्र एवं कोषागार पर सीसीटीवी द्वारा सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए.

बैठक में सभी परीक्षा केंद्रो पर माकूल व्यवस्थाएं करने, फर्नीचर बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा बोर्ड के दिए गए निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करने के निर्देश दिए. उन्होंने पेपर कोऑर्डिनेटर को वितरण एवं संग्रहण के समय पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ बोर्ड में के दिए गए निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही फ्लाइंग द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा अवैधानिक गतिविधि पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए.

डूंगरपुर जिले में 27 फ़रवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5.40 बजे तक दो पारियों में परीक्षा होगी. इसके लिए 29 राजकीय व 15 निजी केन्द्रों पर दोनों पारियों में 14 हजार 616 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 

वहीं 28 फ़रवरी को एक ही पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक परीक्षा होगी, जिसमें भी 29 राजकीय व 15 निजी केन्द्रों पर 14 हजार 602 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परिक्षार्थियो को अपने-अपने केन्द्रों पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा के समय के एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news