Jaipur News: नेताओं की भाषा के स्तर पर सवाल उठ रहे हैं और यह सवाल उठता है कि क्या इस भाषा से गतिरोध बढ़ेगा या सुलझेगा. हाल ही में वार्ता हुई, लेकिन स्पीकर से माफी मांगने की बात पर गतिरोध बरकरार है. इस गतिरोध के चलते विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई. कांग्रेस के विधायक स्पीकर के सामने डायस पर चढ़ गए, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की बैठक स्थगित कर दी. इसी बीच मार्शल आ गए और बीच-बचाव में लग गए.
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों और मार्शलों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कुछ महिला विधायकों की चूड़ियां भी टूट गईं. इसके बाद गोविंद डोटासरा ने सभी विधायकों को शांत करने की कोशिश की और उन्हें नीचे बिठाया. डोटासरा ने खुद संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरा घटनाक्रम बताएंगे और यह भी कहा कि यह माफी मंगवाना चाहता है.
डोटासरा ने स्पीकर के लिए कहा कि यह सदन किसी के बाप की जागीर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा जूता माफी मांगे. डोटासरा ने कांग्रेस विधायकों को घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगभग सहमति बन चुकी थी और निलंबित विधायक बाहर जाएंगे. इसके बाद सरकार निलंबन बहाली के लिए प्रस्ताव लाएगी.
विधायकों के अंदर आने के बाद स्पीकर ने कहा कि निलंबित विधायक को आसान के प्रति हुए बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए. लेकिन डोटासरा ने कहा कि माफी पर सहमति नहीं बनी. इस बीच 12 बजे सदन की बैठक का समय हो गया, लेकिन डोटासरा ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि बैठक थोड़ी देर में स्थगित की जाएगी, लेकिन इसके बजाय सदन चलाने लग गया.
डोटासरा ने कहा, "सदन इसके बाप का नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "हम 295 पढ़वा रहे हैं और अभी इसका पढ़वा देता हूं." डोटासरा ने यह भी कहा कि उन्होंने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और चूड़ियां पहनने वाले तो यह रहे. इस दौरान कांग्रेस की सभी महिला विधायक भी मौजूद थीं.
डोटासरा ने माफी मांगने की बात पर कहा, "यह माफी लायक आदमी ही नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि वे स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. डोटासरा ने यह भी कहा कि स्पीकर सदन चलाने आ गया उठकर जैसे इसके बाप का हो. यह बयान राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों और मार्शलों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद आया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!