Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. राजस्थानियों में भी वायरल होने वाला टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. अब इन आदिवासी लड़कियों का डांस ही देख लीजिए, जिसे देख अच्छी से अच्छी एक्ट्रेस चौंक जाए.
Trending Photos
Viral Video: कहीं भी राजस्थानी म्यूजिक बजता है, लोगों के पैर थिरकना अपने आप शुरू हो जाते हैं. जिन लोगों को डांस नहीं भी आता है, उनके भी पैर थिरकने लगते हैं. राजस्थान की छोरियों का ये वीडियो देख आपके पसीने छूट जाएंगे. बिना किसी कॉरियोग्राफर की मदद लिए, लड़कियों के डांस ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
टैलेंट के मामले में हमारे #आदिवासी समाज की बेटियों भी कम नहीं हैं! pic.twitter.com/CyBB7bE00Q
— रंग राजस्थानी - Rang Rajasthani (@RangRajasthani_) August 5, 2024
एक्स एप पर राजस्थान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज धमाल मचाए रहते हैं. राजस्थानियों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपको दिखा रहे हैं, जिसमें राजस्थान की आदिवासी बेटियों ने ऐसा गजब का डांस दिखाया है. वीडियो देखने वाले शॉक हो उठे हैं. आदिवासी लड़कियों का ऐसा टैलेंट देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वायरल वीडियो में आप पांच लड़कियों का एक ग्रुप देख रहे हैं. पांचों की उम्र अलग-अलग है. इनमें से सभी की भी उम्र 15-16 से ज्यादा नहीं है. वहीं, जैसे ही म्यूजिक बजता है, पांचों लड़कियां ऐसा धमाकेदार डांस शुरू करती हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे. इनके स्टेप्स इतने ज्यादा बेहतरीन हैं कि इनके सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस फेल हो जाएंगी.
इस वायरल वीडियो में लड़कियों की डांस की एनर्जी देखकर सभी दंग रह गए हैं. इस वीडियो को RangRajasthani_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. हर किसी को छोरियों को ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!