Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
सवाल- राजस्थान का क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरा बड़ा जिला कौन सा है ?
जवाब- राजस्थान में क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरा बड़ा जिला बाड़मेर है.
सवाल- भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
जवाब- भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ है.
सवाल- राजस्थान की सबसे बड़ी तहसील कौन सी है ?
जवाब- राजस्थान की सबसे बड़ी तहसील जैसलमेर जिले की सम तहसील है.
सवाल- राजस्थानी में सिरदर्द को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में सिर दर्द को हडके कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .
सवाल-राजस्थान में सांपों को पकड़ने वाली जनजाति कौन सी है ?
जवाब-राजस्थान में कालबेलिया जनजाति के लोग सांप पकड़ने में माहिर होते हैं.
सवाल-राजस्थानी में पत्नी को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थानी में पत्नी को लुगाई कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में विदाई को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में विदाई को आणौ कहा जाता है.
सवाल-राजस्थान में ब्रेकफास्ट को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में ब्रेकफास्ट को हित्तर कहते हैं.