Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल में ही बढ़ते महिला अपराध को लेकर राज्य सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने भरतपुर मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वहीं गहलोत को ऐसा करना महंगा पड़ गया. इनके पोस्ट का भरतपुर पुलिस ने करारा जवाब दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में ही भरतपुर में दुष्कर्म का शिकार एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया. वहीं उनके इस पोस्ट पर भरतपुर पुलिस ने करारा जवाब दिया है.
अशोक गहलोत ने किया पोस्ट
अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. वो पीड़िता को परेशान करते थे, जिससे तंग आकर पीड़िता जान देने को मजबूर हो गई. मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घटना होना बेहद शर्मनाक स्थिति है.'
'इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें मुख्यमंत्री जी की जनसुनवाई तक में फरियादियों ने आकर पुलिस द्वारा सुनवाई ना करने की शिकायतें दी हैं. परन्तु ऐसा लग रहा है कि पुलिस परवाह नहीं कर रही है. इसके कारण पीड़ित ऐसे खौफनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं.'
भरतपुर पुलिस ने किया रिप्लाई
अशोक गहलोत के इस ट्वीट पर भरतपुर पुलिस ने उन्हें तुरंत रिप्लाई दिया है. उन्होंने गहलोत के पोस्ट पर ट्विट करते हुए लिखा- 'भरतपुर पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण अविलंब दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ही आरोपी की संलिप्तता पाए जाने पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो अब भी न्यायिक हिरासत में है. पीड़िता द्वारा आत्महत्या के संबंध में उसके परिजनों द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया.'