Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके से 6 साल की बच्ची के लापता हो गयी थी. मामले में पुलिस ने बच्ची की सकुशल वापसी के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कई टीमों को रवाना किया. घर के बाहर खेल रही बच्ची एकाएक गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके से 6 साल की बच्ची के लापता हो गयी थी. मामले में पुलिस ने बच्ची की सकुशल वापसी के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कई टीमों को रवाना किया
जानकारी के मुताबिक 6 साल की बच्ची अपने दादा दादी के साथ नागौर से जयपुर आयी थी. और मारवाड़ कच्ची बस्ती में किसी रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो रही थी. लेकिन 19 जनवरी को दोपहर में एक बजकर 40 मिनट के बाद खेलते खेलते घर से थोड़ा दूर निकल गयी और फिर किसी को दिखानी नहीं दी.
सूचना पर पुलिस ने करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. खासा कोठी सर्किल पर एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ बच्ची दिखी. जिसकी पहचान अख्तर हुसैन के रूप में हुई . पुलिस ने अख्तर को पकड़ लिया और फिर उसके दोनों साथियों पूजा और उसके बेटे महेंद्र सबललिया को भी पकड़ लिया.
आरोपियों से पूछताछ के बाद . किडनैपिंग की इस वारदात के महज 10 घंटे बाद ही पुलिस ने बच्ची को सरदार पटेल रोड पर एक खानाबदोश परिवार के पास दस्तयाब किया गया. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.