Sikar News: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सीकर के सांगलिया धूणी पर शीश नवाकर ओम दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया और इसे आस्था का केंद्र बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं और आगामी बजट की प्रशंसा की. दौरे में स्थानीय नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर के सांगलिया पहुंचे. यहां उन्होंने सांगलिया धूणी पर शीश नवाकर अपनी आस्था प्रकट की और सांगलिया पीठाधीश्वर ओम दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय तक चर्चा हुई. बैरवा ने सांगलिया धूणी को आस्था का केंद्र बताते हुए इसे प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर करार दिया.
सांगलिया में कुछ समय बिताने के बाद डिप्टी सीएम झुंझुनू के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरवा ने कहा, "मैं उनकी भाषा पर नहीं जाऊंगा, लेकिन हमारी सरकार सभी फैसले पूरी समीक्षा के बाद ही लेती है."
आगामी बजट पर चर्चा करते हुए बैरवा ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर वर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखते हुए एक बेहतरीन बजट पेश करेगी. उन्होंने कहा, "हमारी डबल इंजन सरकार ने पहले भी राजस्थान को शानदार बजट दिया है, और इस बार भी प्रदेश के विकास के लिए बेहतर योजनाएं लाई जाएंगी."
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सभी विधानसभाओं को समान बजट आवंटित करती है और कांग्रेस-बीजेपी के बीच कोई भेदभाव नहीं करती. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है."
डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा नेता बाबूलाल हल्दुनीय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सांगलिया धूणी पर उनकी उपस्थिति और ओम दास जी महाराज से चर्चा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. इस दौरे ने सांगलिया धूणी को एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना दिया.
ये भी पढ़ें- टोंक में ग्रामीणों का आक्रोश, 12 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने जताया विरोध