Sushila Meena : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सुशीला मीणा को गोद लिया है. एडहॉक कमेटी के संयोजक विधायक जयदीप बिहानी ने बताया कि RCA सुशीला की पढ़ाई, कोचिंग और खेल से जुड़ा सारा खर्च वहन करेगा. 27-28 दिसंबर को जयपुर में इस पहल की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. यह कदम प्रदेश की अन्य प्रतिभाओं के लिए भी एक प्रेरणा साबित होगा.
Trending Photos
Sushila Meena : ग्रामीण इलाकों की छुपी हुई प्रतिभाओं को बड़े मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने एक अहम कदम उठाया है. RCA ने सुशीला मीणा को गोद लेने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उनकी पढ़ाई, कोचिंग और खेल सहित सभी आवश्यक खर्चों को RCA द्वारा वहन किया जाएगा.
एडहॉक कमेटी के संयोजक और विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि प्रदेश में कई प्रतिभाएं हैं, जो संसाधनों के अभाव में अपना मुकाम हासिल नहीं कर पातीं. ऐसे में RCA का यह कदम न केवल सुशीला के लिए बल्कि अन्य उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा.
आधिकारिक घोषणा जयपुर में होगी
27-28 दिसंबर को जयपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सुशीला मीणा को आमंत्रित किया गया है, जहां विधिवत रूप से RCA द्वारा इस पहल की घोषणा की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत सुशीला मीणा की शिक्षा, कोचिंग और खेल से संबंधित हर प्रकार के खर्च का RCA जिम्मा लेगा. यह पहल राज्य में अन्य प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी.
सचिन तेंदुलकर की पोस्ट हुई वायरल
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
शुक्रवार 20 दिसंबर को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सुशीला मीणा की गेंदबाजी का वीडियो साझा किया. उन्होंने सुशीला की गेंदबाजी को "स्मूद, इफर्टलेस और बेहद आकर्षक" बताते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग कर उनकी शैली की तुलना उनसे की.
कौन है राजस्थान की बोटी सुशीला मीणा?
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद ब्लॉक स्थित रामेर तालाब गांव की रहने वाली सुशीला मीणा अब इंटरनेट पर एक बड़ी सनसनी बन चुकी हैं. सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो साझा किए जाने के बाद वह सुर्खियों में आ गईं. उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी शैली को क्रिकेट प्रेमियों ने जहीर खान से जोड़कर देखा है. अब देखना ये है, कि RCA सुशीला मीणा को कितना तराश पाता है?