Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646330

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा हाल...

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी है. कभी कड़ाके की ठंड, कभी बारिश, तो गर्मी का असर देखने को मिल है. वहीं, पिछले कुछ दिनों ने से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर में दिन का औसत तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें, तो 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर दस्तक देगा, जिसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से 18 से 20 फरवरी के दौरान राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ छिटपुट हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे रातें थोड़ी ठंडी हो सकती हैं.

राजस्थान में गर्मी बढ़ने लगी
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 33.5°C रहा, जो सामान्य से 4.6°C अधिक है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले तीन-चार दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में दिन में गर्मी महसूस होगी, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी.

फरवरी की शुरुआत से ही दिख रहे गर्मी के तेवर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी की शुरुआत से ही देशभर में गर्मी के तेवर दिखने लगे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे गर्म दिनों की आहट मिलने लगी है. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. रातें अभी हल्की ठंडी बनी रह सकती हैं, लेकिन जल्द ही तापमान सामान्य स्तर पर पहुंच सकता है. फरवरी में ही गर्मी का असर दिखने से, मार्च-अप्रैल में तेज गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपना वैलेंटाइन डे बनाना है special, तो पार्टनर के साथ इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news