Pratapgarh Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में निलंबित महिला हेड कांस्टेबल जयंता बानो के घर के बाहर हार्डकोर अपराधी जैद के नाबालिग भाई ने हवाई फायरिंग की. बताया जा रहा है कि जयंता बानो और जैद खान के रिश्ते से नाराज था.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रतापगढ़ शहर की वेलोसिटी कॉलोनी में आज सुबह निलंबित महिला हेड कांस्टेबल जयंता बानो के घर के बाहर हवाई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई. इस घटना को कुख्यात अपराधी जैद खान के नाबालिग भाई ने अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, यह फायरिंग जयंता बानो और जैद खान की नजदीकियों से नाराज जैद के परिवार द्वारा चेतावनी के रूप में की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और केस दर्ज कर लिया है.
प्रतापगढ़ पुलिस की निलंबित कांस्टेबल जयंता बानो और अपराधी जैद खान के रिश्ते पहले भी विवादों में रह चुके हैं. अक्टूबर 2023 में पूर्व एसपी अमित कुमार के कार्यकाल के दौरान यह खुलासा हुआ था कि जयंता, जैद से लगातार संपर्क में थी. मंदसौर पुलिस द्वारा जैद को गिरफ्तार किए जाने के बाद जयंता उसे मिलने मंदसौर के वायडी नगर थाने तक पहुंच गई थी, जिसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया था. पुलिस को शक था कि जयंता, जैद को गुप्त जानकारियां भी लीक कर सकती थी, इसी कारण उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी.
जैद खान का नाम कई संगीन अपराधों में दर्ज है, जिसमें उसकी सौतेली मां की हत्या का मामला भी शामिल है. अक्टूबर 2023 में जैद ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिलचस्प बात यह है कि जैद की मां को शक था कि पुलिस जैद का एनकाउंटर कर सकती है, इसलिए उन्होंने जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर उसके सुरक्षा इंतजाम की मांग भी की थी. इसी दौरान यह भी सामने आया था कि जैद और जयंता के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ चुकी थीं कि जैद ने जयंता को एक लग्जरी कार भी गिफ्ट कर दी थी.
मंगलवार को हुए इस फायरिंग कांड की तहकीकात में यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि जयंता बानो ने जैद खान से निकाह कर लिया है. पुलिस जांच में साफ़ हुआ है कि इस निकाह के बाद से जैद का पूरा परिवार जयंता से नाराज था. यह पारिवारिक कलह आखिरकार हिंसक रूप में तब सामने आई जब जैद के नाबालिग भाई ने जयंता के घर पर हवाई फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के बाद जयंता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद एसपी विनीत बंसल के निर्देश पर शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में जैद के परिवार की भूमिका और फायरिंग के पीछे की साजिश की पड़ताल कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र तो नहीं था.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था, पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट सख्त
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!