Rajasthan Politics: दिल्ली में बैठक के बाद जिला अध्यक्षों के नाम पर फाइनल मोहर लगेगी! जानिए, राजस्थान में BJP जिला अध्यक्षों के नाम की लिस्ट कब तक जारी कर सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों की सूची में कोई टकराव नहीं है.
बीजेपी में होता है आपसी सहमति से काम- मदन राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा,'' हमारे संगठन में सब देख कर काम किया जा रहा है. हमारे यहां आपसी सहमति से काम होता है.''
बांसवाड़ा में कांग्रेस के आंदोलन पर बोले मदन राठौड़
बांसवाड़ा में कांग्रेस के आंदोलन पर मदन राठौड़ ने कहा कि बांसवाड़ा में अपना धरातल कांग्रेस के लोग खोज रहे हैं. कांग्रेस से जो BJP में आया है सोच समझ कर आया है. हम उनको अलग नहीं समझते हैं. पार्टी सदस्य समझते हैं. हमको पूरा सम्मान देना है.
CM भजन लाल शर्मा और BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा
बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा हुई. संगठन चुनाव प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया भी इस दौरान मौजूद रहे. करीब 2 दर्जन जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई है.
दिल्ली में बैठक के बाद लग सकती है जिला अध्यक्षों के नाम पर फाइनल मोहर
इससे पहले पंचारिया को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला अध्यक्षों की सूची को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे. दिल्ली में कल (7 जनवरी, मंगलवार) बीजेपी की बड़ी बैठक होनी है. जिसमें जिला अध्यक्षों के नाम पर फाइनल मोहर लग सकती है.
राजस्थान बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम की लिस्ट कब होगी जारी
बताया जा रहा है कि बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम की लिस्ट 10 जनवरी तक जारी हो सकती है. वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्षों की घोषणाएं होना शुरू हो गई है. संभावना है कि जयपुर में आज शाम तक मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो सकती है.