Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार ने महिलाओं पर की सौगातों की बारिश, किए कई बड़े ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653038

Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार ने महिलाओं पर की सौगातों की बारिश, किए कई बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2025: प्रदेश की भजनलाल सरकार का वार्षिक बजट पेश हो गया है, जिसमें महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया, जिसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से लेकर उनके पोषण और सुरक्षा को लेकर कई घोषणाएं की.

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan News: राजस्थान की बीजेपी सरकार ने बजट के जरिए आधी आबादी को साधने की कोशिश की है. महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना का विस्तार किया गया. इस योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इससे पहले पिछले बजट में ब्याज दर 2.5 प्रतिशत थी.

महिला एवं बाल विकास को लेकर कई घोषणाएं
राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाएं लखपति दीदी होंगी. 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख तक का लोन मिलेगा. पहले लोन पर 2.5 प्रतिशत ब्याज था. आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 महीने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी. 25 करोड़ खर्च कर 2 लाख 35 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेडेड सरस्वती होम की घोषणा. 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर खुलेंगे. आंगनवाड़ी में सप्ताह में 3 दिन को बढ़ाकर 5 दिन दूध दिया जाएगा. 200 करोड़ से ज्यादा का एक्स्ट्रा खर्च आएगा.

राज्य में गरीब परिवारों को राहत देने के लिए 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा जाएगा. साथ ही, 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे. अब पत्नी के साथ संयुक्त नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह छूट 50 लाख रुपये तक की संपत्ति पर लागू होगी, जिससे महिलाओं को घर खरीदने में सहूलियत मिलेगी.

सभी मानदेय कर्मियों यथा-मिनी आंगनबाड़ी/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहयोगिनी, माँ-बाड़ी कार्यकर्ता, Mid-Day Meal Cook cum Helper, लांगरी, होमगार्डस, REXCO एवं शिशु पालन गृह कार्यकर्ताओं सभी के मानदेय में आगामी वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना प्रस्तावित की घोषणा की गई. इसके साथ ही, इनकी सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त Gratuity का प्रावधान भी किया जाना प्रस्तावित की घोषणा बजट में की गई.

रिपोर्टर- प्रीति सैनी

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget: जयपुर वासियों की बल्ले- बल्ले! दीया कुमारी ने की कई बड़ी घोषणाएं 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news