Rajasthan Budget 2025: खाटू श्याम जी के साथ ये शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी! 900 करोड़ रुपये के बजट की हुई घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652686

Rajasthan Budget 2025: खाटू श्याम जी के साथ ये शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी! 900 करोड़ रुपये के बजट की हुई घोषणा

Rajasthan Budget 2025:  सीकर में खाटू श्याम जी को लेकर भजनलाल सरकार ने बजट में कुछ खास घोषणा की है. ऐसे में सरकार ने स्मार्ट सीटी योजना के तहत खाटू श्याम जी को क्लीन एंड ग्रीन बनाया जाएगा. 

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी को लेकर भजनलाल सरकार ने बजट में कुछ खास घोषणा की है. ऐसे में सरकार ने स्मार्ट सीटी योजना के तहत खाटू श्याम जी, भीलवाड़ा, बीकानेर सहित कई शहरों पर  900 करोड़ खर्च कर क्लीन एंड ग्रीन बनाया जाएगा. 

भजनलाल सरकार केंद्र की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर  ग्रीन सिटी बनाएगी. इसके लिए 900 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. इसके आलावा धार्मिक दृष्टि से बजट में मंदिरों का जीर्णोद्वार-श्रद्धालुओं की सुविधा मिलेगी. 95 करोड़ से पुष्कर, त्रिनेत्र गणेशजी, जीण माता,तनोट माता मंदिर, रामदेवरा. दाउ मदनमोहनजी, देशनोक धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा. 

65 करोड़ की लागत से बेणेश्वर धाम,रामेश्वर घाट, बीगोद संगम. इन तीनों धामों को त्रिवेणी संगम के रूप में  विकसित किया जाएगा. सांगानेर स्थित पुरातनकालीन मंदिरों में आधारभूत-यात्रि विकास के काम होंगे. 

सांगा बाबा मंदिर, त्रिपोलिया बालाजी,संघीजी जैन मंदिर शामिल को करेंगे. धार्मिक पर्यटन सर्किल में शामिल करके आधारभूत-यात्रि विकास का काम होगा. श्रीमथुराधीशजी मंदिर-कोटा, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए डीपीआर बनेगी. 

श्रद्धालुओं और लोगों को भीड़-यातायात की समस्या से राहत दिलाने का प्रयास, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के लिए फेसेबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार किया जाएगा. 57 करोड़ की लागत से अगल-अलग मंदिरो में जीर्णोद्वार-विकास कार्य होंगे. 

बैंगटी-फलौदी में हडबूजी और रेवासा धाम में पैरोरमा. गोगाजी मंदिर, गोगामेड़ी, श्रीमहावीरजी मंदिर में बेरिकैडिंग और शेड का निर्माण. 600 मंदिरों पर दीपावली, होली, रामनवमी जैसे फेस्टिवल पर सजावट-आरती. 

बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में बजट पेश किया. इससे पहले बजट की कॉपियां कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचाई गईं. बजट दस्तावेजों को लेकर कर्मचारी और अधिकारी सुबह ही विधानसभा परिसर में पहुंच गए थे.  

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. विधानसभा परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई थी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की. साल 2025-26 का बजट युवाओं, महिलाओं, आम जनता के साथ कई लोगों के लिए खास रहा. 

Trending news