Rajasthan Budget 2025: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, उसमें खान एवं भू विज्ञान विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं. डीडवाना में नया सहायक खनिज अभियंता कार्यालय खोला जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2025: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, उसमें खान एवं भू विज्ञान विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं. डीडवाना में नया सहायक खनिज अभियंता कार्यालय खोला जाएगा. खनन उद्योग के संबंध में निरस्त खनिज कंसेशन्स के साथ ही प्रभावी खनिज कन्सेशन्स के लिए एमनेस्टी स्कीम लाई जाएगी.
साथ ही ई-रवन्ना संबंधी ओवरलोडिंग के प्रकरणों में कम्पाउंडिंग राशि में 95 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी. खनन पट्टाधारकों को क्वारी लाइसेंस हेतु देय फीस को 5 हजार से घटाकर 3000 रुपये किया गया है. खानों के बाहर राजकीय भूमि में एकत्रित ओवरबर्डन एम सैंड बनाने पर रॉयल्टी में छूट दी गई.
गैर सरकारी भूमि पर एकत्रित ओवरबर्डन डम्प्स के एम-सैंड प्रयोजन के लिए उपयोग पर रॉयल्टी में 50 प्रतिशत छूट मिलेगीय 60 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर माइंस एंड मिनरल्स स्थापित किया जाएगा. उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस तथा जोधपुर में एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो कैंपस स्थापित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget: जयपुर वासियों की बल्ले- बल्ले! दीया कुमारी ने की कई बड़ी घोषणाएं
खान विभाग की यह भी घोषणाएं
अगले साल माइनर मिनरल के 50 प्लॉटों की नीलामी की जाएगी
खनन विभाग में फेसलैस मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा
राज्य में खनिजों की खोज और अन्वेषण के लिए नया विभाग बनेगा
राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड का गठन किया जाएगा
अगस्त 2025 से रिफाइनरी से उत्पादन शुरू होगा
इससे बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट से 2000 करोड़ राजस्व मिलेगा
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट से पहले कहा था कि यह बजट भी ऐतिहासिक होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से डबल इंजन सरकार द्वारा मजबूत और संतुलित बजट पेश करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के साथ ये शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी! 900 करोड़ रुपये के बजट की हुई घोषणा