Rajasthan Budget 2025: जयपुर वासियों की खुली किस्मत, मेट्रो विस्तार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652418

Rajasthan Budget 2025: जयपुर वासियों की खुली किस्मत, मेट्रो विस्तार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार में डिप्टी CM एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट 2025 पेश किया. इस बजट जयपुर में मेट्रो के विस्तार को लेकर बड़ी घोषणा की गई है.

 

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार में डिप्टी CM एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का बजट 2025-26 विधानसभा में पेश किया. बजट 2025 लगभग हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद रहा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: डिप्टी CM दीया कुमारी ने अलग से पेश किया कृषि बजट

ये बजट जयपुर वासियों के लिए भी काफी फायदेमंद रहा. जिसमें विशेष रूप से किसानों और पशुपालकों के लिए भी काफी घोषणा की गई है. बजट 2025-26 में राजस्थान सरकरा ने मेट्रो को लेकर काफी बड़ी योजना तैयार की है. जिसमें मैट्रो के विस्तार के लिए एक लंबा अमाउंट खर्च किया जाएगा. 

जिससे जयपुर में मेट्रो के विस्तार को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार, बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी सुधार, महिला कल्याण और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दी गई है. जिसमें विकास के ढांचे से प्रदेश की भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के विस्तार के लिए 12,000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है. 

साथ ही प्रत्येक जिले में पंचतत्व के विकास के लिए 550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जयपुर मेट्रो फेज 2 के विस्तार के लिए भजनलाल सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. सीतापुरा से अंबाबाड़ी और जगतपुरा से वैशाली नगर तक मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर में जयपुर मेट्रो के नए फेज की घोषणा
 
प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे. डीपीआर के लिए 50 करोड़ रुपये का कर्च किए जाएंगे. जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा. जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे.

जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा. जगतपुरा, वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा.

Trending news