Gehlot government transfers 30 forensic officers: राज्य सरकार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 30 अफसरों का तबादला किया है. इनमें बीस अफसरों को पदोन्नति के बाद पदस्थापन दिया गया है. वहीं पांच अफसरों को नई नियुक्ति के बाद लगाया गया है.
Trending Photos
Gehlot government transfers 30 forensic officers: राज्य सरकार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 30 अफसरों का तबादला किया है. इनमें बीस अफसरों को पदोन्नति के बाद पदस्थापन दिया गया है. वहीं पांच अफसरों को नई नियुक्ति के बाद लगाया गया है. इसके अलावा पांच अफसरों के पदों में बदलाव किया गया है. राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार को तबादला सूची जारी की है.
तबादला आदेश के अनुसार डॉ वी वेंकटेश को उपनिदेशक बीकानेर एफएसएल, डॉ रमेश चौधरी को उपनिदेशक राज्य एफएसएल जयपुर, डॉ विजेंद्र सिंह को उपनिदेशक राज्य एफएसएल जयपुर, डॉ राजेश कुमार उपनिदेशक राज्य एफएसएल जयपुर, डॉ शालू मलिक को उपनिदेशक आरएफएसएल जोधपुर, डॉ यजुला गुप्ता को उपनिदेशक राज्य एफएसएल जयपुर तथा डॉ संजय कुमार माथुर उपनिदेशक आरएफएसएल कोटा लगाया गया है. इन सभी का सहायक निदेशक से उपनिदेशक पद पर हाल ही प्रमोशन हुआ था.
इसके अलावा संजय जैन सहायक निदेशक विष आरएफएसएल जयपुर, भावना पूनियां सहायक निदेशक सीरम राज्य एफएसएल जयपुर, डॉ अनिल बुढानियां सहायक निदेशक अस्त्रक्षेप आरएफएसएल जयपुर, डॉ श्रीराम यादव सहायक निदेशक प्रलेख आरएफएसएएल जोधपुर डॉ पंकज पुरोहित सहायक निदेशक जैविक आरएफएसएल कोटा , डॉ ऋतु चौधरी सहायक निदेशक विष राज्य एफएसएसएल जयपुर ,सुमन बुढानियां सहायक निदेशक विष आरएफएसएल कोटा, प्रमोद कुमार गुप्ता सहायक निदेशक विष आरएफएसएल उदयपुर ,नीलम गौड़ सहायक निदेशक विष आरएफएसएल बीकानेर , अभयप्रताप सिंह सहायक निदेशक सीरम आरएफएसएल भरतपुर, डाॅ अजय कुमार टीलावत सहायक निदेशक सीरम आरएफएसएल जोधपुर को पदोन्नति के बाद लगाया गया.
इसी तरह सुरेंद्र कुमार सैनी वरिष्ठ वैज्ञानिक जैविक आरएफएसएल भरतपुर, हरिसिंह सैनी वरिष्ठ वैज्ञानिक फाटो राज्य एफएसएल जयपुर लगाया और बालूराम कुमावत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष आरएफएसएल जोधपुर लगाए गए. इन सभी को पदोन्नति के बाद लगाया गया. कमलेश कुमार पंकज वरिष्ठ वैज्ञानिक विष मोबाइल फोरेंसिक यूनिट जयपुर में तबादला किया गया.
आदेश के अनुसार सुमित जाखड वरिष्ठ वैज्ञानिक अस्त्रक्षेप राज्य एफएएसएल जयपुर,महेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक मोबाइल फोरेंसिक यूनिट बीकानेर, अर्चना अग्रवाल वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष राज्य एफएसएल जयपुर, नवीन गहलोत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष मोबाइल यूनिट पाली, सीमाकुमारी गर्ग वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष आरएफएसएल उदयपुर लगाए गए. इन सभी की हाल ही नियुक्ति हुई थी और पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे.
इनके अलावा अजय सिंह गोहिल वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष राज्य एफएसएल जयपुर ,सुनील कुमार सिंघल वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विष आरएफएसएल कोटा, संजय कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक राज्य एफएसएल जयपुर लगाए गए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan New Districts: 19 नए जिलों का गठन के बाद, 2030 के मिशन पर बोले गहलोत
डॉ शालू मलिक को अपने पद के साथ अतिरिक्त निदेशक आएफएसएल जोधपुर, डॉ वी वेंकटेश को अतिरिक्त निदेशक आरएफएसएल बीकानेर तथा सुरेंद्र कमार सैनी को सहायक निदेशक जैविक आरएफएसएल भरतपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.