Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर से हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे. यहां अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने नई परिपाठी शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर से हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया. अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने नई परिपाठी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में हुए हंगामे पर वासुदेव देवनानी का बयान, बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त...
दिल्ली में सांसदों का निलंबन किया गया और अब राजस्थान विधानसभा में 6 विधायकों का निलंबन किया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी बात पर हंगामा करता है, तो सत्ता पक्ष को उनकी जिज्ञासाओं को शांत करना चाहिए, लेकिन सत्ता पक्ष तो निलंबन की कार्यवाही कर विरोध को दबाने का प्रयास करता है.
अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल लटके झटके करते हुए समय पास कर देते हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का भाषण होने नहीं दिया गया, लेकिन हल्ला मचाया जा रहा था. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये बात तो माननी पडे़गी कि सदन में हंगामा चल रहा था कोई किसी की बात सुन नहीं रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने दो घंटे का भाषण दे दिया.
यह बात तो माननी पडे़गी. इसका श्रेय उनको जाता है. विपक्ष अपनी बात को कह ना सके. इसके लिए जान बूझकर हंगामा करते हुए फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार की जो बेहतरीन योजनाएं थी. वर्तमान सरकार ने उन योजनाओं में से कई को बंद कर दिया, तो कई को तोड़ मरोड़ कर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है.