Rajasthan Live News: शुरू हुआ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला, संडे को सुपर संडे बनाने के लिए राजस्थान में क्रिकेट प्रेमी तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657110

Rajasthan Live News: शुरू हुआ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला, संडे को सुपर संडे बनाने के लिए राजस्थान में क्रिकेट प्रेमी तैयार

Rajasthan Live News: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला शुरू हो चुका है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. संडे को सुपर संडे बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने कई बंदोबस्त कर रखे हैं.

 

Rajasthan Live News: शुरू हुआ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला, संडे को सुपर संडे बनाने के लिए राजस्थान में क्रिकेट प्रेमी तैयार
LIVE Blog

Rajasthan Live News: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला शुरू हो चुका है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. संडे को सुपर संडे बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने कई बंदोबस्त कर रखे हैं. फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ, फैंस भी तैयार हो चुके हैं इस महा मुकाबले का लुत्फ़ उठाने के लिए.

23 February 2025
15:01 PM

Rajasthan Live News: निर्माणाधीन मकान के टैंक में डूबने से 2 वर्षीय मासूम बालिका की हुई दर्दनाक मौत. लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के लाम्बाहरिसिंह गांव का है मामला. मालपुरा रोड पर निर्माणाधीन मकान में बने पानी के होद में डूबने से दो वर्षीय मासूम बालिका अंशिका पुत्री बनवारी प्रजापत की हुई मौत. निर्माणाधीन मकान के आंगन में खेल रही थी मासूम, पानी लेने मजदूर होद में पहुंचा तब घटना का पता चला परिजनों को. घायल अवस्था में बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, चिकित्सा कर्मियों ने मालपुरा किया रैफर. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बालिका को मृत किया घोषित.

14:16 PM

Rajasthan Live News: फाल्गुन मास शुरू होते ही खाटूश्याम की पदयात्राओं का दौर शुरू. जयपुर के विभिन्न स्थानों से श्याम भक्तो की पदयात्रा. आमेर के कुंडा स्थित खाटूश्याम मंदिर में पहुंचे रहे श्रद्धालु. गाजे-बाजे के साथ निशान लेकर मंदिर पहुंचे रहे श्रद्धालु. विधि विधान से निशान का किया गया पूजन, सभी भक्त खाटूश्याम जयकारे लगाते हुए व भजनों के साथ निशान लेकर पैदल चले आमेर. मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए आमेर के खाटूश्याम दरबार पहुंची. मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तो का किया स्वागत, महिलाएं व पुरुष भक्ति में लीन होकर श्याम नाम का गुणगान करता आ रहे नजर. रंग-गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु निशान यात्रा में हुए आनंदित. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रहे उपस्थित.

 

13:45 PM

Rajasthan Live News: सकल हिंदू समाज का 24 फरवरी को केकड़ी बंद का आह्वान बिजयनगर में छात्राओं के साथ ब्लैकमेल कांड और धर्म परिवर्तन की घटना के विरोध में बंद 9 बजे घंटाघर पर एकत्रित होकर निकाली जाएगी आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंप कर जगन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की जाएगी मांग.

13:24 PM

Rajasthan Live News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को आएंगे बीकानेर, एसकेआरएयू के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत, राज्यपाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, वही किसानों से संवाद भी करेंगे, राज्यपाल द्वारा 1346 विद्यार्थियों स्नातक 114 स्नातकोत्तर एवं 20 विधवाचस्पति ओर 13 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे, कृषि विवि वीसी अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

12:45 PM

Rajasthan Live News: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने. श्योपुर गढ़ के पास का बताया जा रहा घटनाक्रम. पीड़िता के पिता ने कराया सांगानेर थाने में मामला दर्ज. अजय नामक युवक पर लगाए दुष्कर्म करने के आरोप. साथ ही पीड़िता के अश्लील वीडियो की रील बना सोशल मीडिया पर वायरल करने के भी लगाए आरोप. पोक्सो एक्ट और IT एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया मामला. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

12:21 PM

Rajasthan Live News: भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उमंग और उत्साह बना हुआ है, मैच शुरू होने से पहले ही क्रिकेट प्रेमी भिवाड़ी की एक क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे और इंडियन फ्लैग के साथ भारत माता के जयकारों के साथ इंडिया की जीत की कामना की.

11:39 AM

Rajasthan Live News: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला होने जा रहा है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. संडे को सुपर संडे बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने कई बंदोबस्त कर रखे हैं. उन्हें इंतजार है कि कब मैच शुरू हो और वह इस महा मुकाबला का लुफ्त उठाएं.

10:34 AM

Rajasthan Live News: सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आज रहेंगे सीकर दौरे पर. प्रभारी मंत्री संजय शर्मा सुबह 11 बजे पहुंचेंगे सीकर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रचार प्रसार के लिए करेंगे बैठक. दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 12:30 बजे अलवर के लिए करेंगे. प्रस्थान ADM रतन कुमार ने दी जानकारी.

10:33 AM

Rajasthan Live News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आज , परशुराम सर्किल पर होगा भव्य स्वागत, पथ संचलन में हजारो स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लेंगे भाग. कार्यकर्ताओ ने पथ संचलन सहित अन्य तैयारीया की पूर्ण. ग्रामीणओ ने 25 जगह बनाये तोरण द्वार पुष्पवर्षा से करेंगे स्वागत. खण्ड कार्यवाहक हनुमान प्रसाद शर्मा ने दी जानकारी.

10:21 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर एनएलयू का 17 वां दीक्षांत समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संदीप मेहता गेस्ट ऑफ ऑनर. संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल गेस्ट ऑफ ऑनर, राज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव कर रहे अध्यक्षता. हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता विशिष्ठ अतिथि एनएलयू के विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री व मेडल ग्रेज्युट 116, पोस्ट ग्रेज्युट 45 एमबीए 11 पीएचडी 09, गोल्ड मेडल 25.

08:46 AM

Rajasthan Live News: विधायकों के गतिरोध का आज तीसरा दिन है, और वे विधानसभा में डेरा डाले हुए हैं. कल देर रात हुई सत्ता पक्ष से वार्ता भी विफल रही, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधानसभा में विपक्ष के साथ बैठकर रामधुनी की और समझाइश की कोशिश की.

08:27 AM

Rajasthan Live News: जयपुर आराध्य के दरबार में 13 मार्च तक रहेंगी फाल्गुनी रंग की धूम. 10-11 मार्च को मंदिर के सत्संग भवन में पुष्प फागोत्सव. श्रीकांत शर्मा के भजनों पर राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूप पुष्प फाग खेलेंगे. इसमें मयूर नृत्य और लठमार होली मुख्य आकर्षण होते हैं और इसमें विभिन्न घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं. 12 मार्च को होली पद का कार्यक्रम होगा. कोलकाता के मालीराम शर्मा भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे. 13 मार्च को गुलाल होली राजभोग आरती के बाद खेली जाएगी.

08:27 AM

Rajasthan Live News: अजमेर विजयनगर में नाबालिग बालिकाओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,बांदनवाड़ा में सर्व समाज का फैसला,आज बांदनवाड़ा पूर्ण रूप से रहेगा बंद, आरोपियों को फांसी ओर कड़ी सजा देने की मांग, बुलडोजर कार्यवाही की मांग आज 1 बजे तक संपूर्ण बांदनवाड़ा बंद रखकर करेंगे विरोध,मामले को लेकर भिनाय पुलिस अलर्ट मोड़ पर,

08:27 AM

Rajasthan Live News: कट्टे बनाने की फैक्ट्री के वैस्ट में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, आग ने धीरे धीरे लिया विकराल रूप, काफी दुर तक देखी गई आग की लपटे, सुचना पर मौके पहुंची कोटपूतली पावटा व शाहपुरा से दमकले, आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास, मुख्य फैक्ट्री से करीब 100 मीटर की दुरी पर बना रखा था वैस्ट पात्र, लम्बे समय से वैस्ट को नहीं उठाने पर एकत्रित हुआ कचरा, कोटपूतली के पाथरेड़ी स्थित कट्टा बनाने की फैक्ट्री में देर रात की है घटना।

08:26 AM

Rajasthan Live News: सरमथुरा , धौलपुर - हीरामन के पास सड़क किनारे युवक का शव मिलने का मामला , देर रात एडीशनल एसपी कमल जांगिड़ पहुंचे सरमथुरा अस्पताल , मृतक युवक के परिजनों से की समझाइश , एएसपी ने पूरे मामले में कार्रवाई कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन , समझाइश के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर अस्पताल से हुए रवाना 

08:25 AM

Rajasthan Live News: नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व जिला प्रभारी सचिव का नागौर दौरा आज, नागौर जिला परिषद सभागार मे बजट घोषणा 2025-26 को लेकर क्रियान्वयन की लेगें बैठक, जिला स्तरीय अधिकारी रहेगे मौजूद, जिला परिषद सभागार मे दस बजे अधिकारियो की लेगें बैठक,

08:25 AM

Rajasthan Live News:  एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान, अभियान के तहत लगातार 5 दिनों में की गई कार्रवाई, मित्रपुरा थाना क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राॅली किए गए जब्त, राजस्व व खनन विभाग की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम, अवैध रेता से भरे हुए चार वाहनों पर की गई जुर्माना करवाई, वहीं दो वाहन मालिकों के विरुद्ध MMDR एक्ट के तहत हुआ प्रकरण दर्ज। 

Trending news