Railway Job Scam: रेलवे परीक्षा धांधली में सीबीआई का ऑपरेशन, रडार पर चल रहे तीन अफसरों पर कसा शिकंजा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657139

Railway Job Scam: रेलवे परीक्षा धांधली में सीबीआई का ऑपरेशन, रडार पर चल रहे तीन अफसरों पर कसा शिकंजा...

Railway Job Scam: रेलवे में फर्जी नौकरी मामले में सीबीआई की एंट्री ने आरोपियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो रेलवे के सतर्कता विभाग की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.

 

Railway Job Scam

Railway Job Scam: रेलवे में फर्जी नौकरी मामले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के तीन कर्मचारियों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही संभव है, जिससे आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

 

 

पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में रेलवे भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद जांच में दो आरोपी दोषी पाए गए हैं. जांच में पता चला है कि रेलवे भर्ती परीक्षा की लिखित और फिटनेस परीक्षा में डमी उम्मीदवारों को बैठाकर नौकरी पाने की कोशिश की गई थी. विजिलेंस टीम ने जांच के बाद रेलवे मंडल को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद रेलवे ने दो कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया.

 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: सर्द हवा से एक बार फिर ठिठुरेगा राजस्थान, अजमेर-बीकानेर से लेकर  बाड़मेर, जैसलमेर तक बारिश का अलर्ट 

 

 

रेलवे भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस टीम और रेलवे जांच कमेटी की जांच के बाद सीबीआई ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है. सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे कोटा के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें राजेंद्र मीणा, सपना मीणा, चेतराम मीणा और लक्ष्मी मीणा शामिल हैं. इसके अलावा, दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

कोटा रेल मंडल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें एक महिला कर्मचारी सपना मीणा पर आरोप है कि उसने 15 लाख रुपये देकर लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में डमी उम्मीदवारों को शामिल करवाकर नौकरी हासिल की है. यह मामला सपना मीणा के पति की शिकायत के बाद प्रकाश में आया है. 

 

 

पति ने कोटा रेल मंडल के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि इस पूरे मामले में रेलवे के अन्य लोग भी शामिल हैं. इसके बाद कोटा रेल प्रशासन ने जांच करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था और आगे की जांच के लिए रेलवे विजिलेंस टीम को भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: बेनतीजा रही कांग्रेस विधायकों की सरकार के साथ बातचीत, अभी जारी रहेगा धरना
 

सीबीआई ने रेलवे में फर्जी नौकरी के घोटाले में एंट्री कर ली है और अब कार्रवाई शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार, सीबीआई ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और लक्ष्मी मीना और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news