इंटरस्टेट एयर कनेक्टिविटी नहीं होने से यात्री परेशान ,जयपुर-उदयपुर को छोड़ दूसरे शहरों के बीच फ्लाइट नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1254931

इंटरस्टेट एयर कनेक्टिविटी नहीं होने से यात्री परेशान ,जयपुर-उदयपुर को छोड़ दूसरे शहरों के बीच फ्लाइट नहीं

उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन काफी कम हैं. जैसलमेर एयरपोर्ट से 50 दिन से उड़ान संचालन बंद है, बीकानेर से भी बमुश्किल ही उड़ानों का संचालन हो रहा है.

एयरलाइन कंपनियां इंटरस्टेट हवाई सेवाओं को शुरू करने में रूचि नहीं दिखा रही.

Jaipur: राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर के विभिन्न एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं को पूरी तरह से पंख नहीं लग पा रहे हैं. दरअसल बीते दो साल के बाद तीसरे साल भी इंटरस्टेट कनेक्टिविटी को गति नहीं मिलने से प्रदेशवासी बस और ट्रेनों के जरिए सफर करने को मजबूर हैं. कोरोना के अनलॉक के दौर में जहां सबकुछ सामान्य है लेकिन हवाईसेवाओं पर अनलॉक खत्म होने की बजाय लॉक ही है.

यही आलम जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत डबोक, किशनगढ, जोधपुर सहित अन्य एयरपोर्ट का है.उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन काफी कम हैं.जैसलमेर एयरपोर्ट से 50 दिन से उड़ान संचालन बंद है, बीकानेर से भी बमुश्किल ही उड़ानों का संचालन हो रहा है.

सीएम ने की थी घोषणा
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने और एयरपोर्ट पर विकास कार्यों के लिए घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद एयरलाइन कंपनियां इंटरस्टेट हवाई सेवाओं के सफर में उड़ान शुरू करने के लिए रूचि नहीं दिख रही है. सीएम ने प्रदेश के केवल इन छह एयरपोर्ट पर ही नहीं बल्कि कोटा, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, आबूरोड जैसी हवाई पट्टियों पर भी फ्लाइट चलाने की योजना बताई थी. प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की कवायद इस मानसूनी सीजन में नहीं दिख रही. वर्तमान समय में प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है. केवल जयपुर से उदयपुर की एकमात्र उड़ान के अलावा कोई उड़ान फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

दो महीने बाद रौनक लौटने के आसार
जयपुर से फिलहाल रोजाना 50 से 54, उदयपुर से 10, जोधपुर से आठ, किशनगढ से चार और उड़ान ही संचालित हो रही है. एयरलाइन कर्मियों के मुताबिक कम यात्रीभार के चलते उड़ान का संचालन करना संभव नहीं है. सितंबर के बाद पर्यटन सीजन शुरू होने पर ही एयरपोर्ट्स पर रौनक लौटने के आसार हैं.इसके साथ ही उड़ानों का दायरा भी जैसलमेर, बीकानेर के लिए प्रभावी हो सकता है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Trending news