Jaipur News: मुहाना मंडी में हरी नई सब्जियों की आवक बढ़ी, हरी सब्जियों के भावों में आई कमी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504381

Jaipur News: मुहाना मंडी में हरी नई सब्जियों की आवक बढ़ी, हरी सब्जियों के भावों में आई कमी

Jaipur News: राजधानी जयपुर के मुहाना फल-सब्जी मंडी में हरी नई सब्जियों की आवक बढने से थोक भावों में कमी आई है. हरी सब्जियां ज्यादातर आसपास के क्षेत्र से मुहाना मंडी आ रही है.

Jaipur News: मुहाना मंडी में हरी नई सब्जियों की आवक बढ़ी, हरी सब्जियों के भावों में आई कमी
Jaipur News: राजधानी जयपुर के मुहाना फल-सब्जी मंडी में हरी नई सब्जियों की आवक बढने से थोक भावों में कमी आई है. हरी सब्जियां ज्यादातर आसपास के क्षेत्र से मुहाना मंडी आ रही है.  मुहाना फल-सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से हरी सब्जियों के भावों में तेजी देखी गई थी.
 
मटर और धनिया की बात करे तो शिमला से मटर 120 से 125 रू किलो भाव में आने से तेजी है तो वहीं दिल्ली से हरा धनिया रोजाना 8 से 10 पिकअप की गाडियां आ रही है. आने वाले दिनों में मुहाना सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक में ओर बढोतरी होगी. 
 
प्रदेश में शादियों के सीजन के दौरान हरी सब्जियों के भावों में कुछ तेजी देखी जा सकती है. फिलहाल अभी तो मुहाना मंडी में हरी सब्जियों के भावों में काफी कमी देखी जा रही है. ऐसे में मुहाना मंडी में खरीदादारों में भी सब्जी की मात्रा बढा दी है.
 
जयपुर की मुहाना मंडी में आज के थोक भाव-
 
पालक ₹6 से ₹12 किलो,धनिया 15 से ₹25 किलो,
 
हरी मेथी 25 से ₹35 किलो,हरा प्याज 30 से ₹40 किलो,
सरसों 15 से ₹25 किलो,बथुआ 40 से ₹50 किलो,
 
मूली 10 से ₹20 किलो,पौदीना 50 से ₹70 किलो,
कद्दू 8 से ₹14 किलो,लौकी 8 से 12 रुपए किलो,
 
बैगन 15 से ₹25 किलो,टमाटर देसी 35 से ₹40 किलो
टमाटर हाइब्रिड 20 से 30 रु किलो,मिर्च 20 से 30 रु किलो
 
करेला 15 से ₹25 किलो,फूलगोभी 20 से 30 रुपए किलो,
पत्ता गोभी 30 से ₹35 किलो,बालोड 60 से 70 रुपए किलो,
 
ककड़ी 25 से 30 रुपए किलो,पॉलीहाउस खीरा 30 से ₹35 किलो,
देसी खीरा 15 से ₹20 किलो,नींबू 55 से ₹60 किलो, अदरक 45 से ₹50 किलो समेत सब्जियों के भावों में कमी आई.

Trending news