Jaipur News: प्रदेश में सरकार के सबसे बड़े होहदे के लिए आज परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में आयोजित होने वाली RAS परीक्षा में करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur News: प्रदेश में सरकार के सबसे बड़े होहदे के लिए आज परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में आयोजित होने वाली RAS परीक्षा में करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS प्री परीक्षा में पोने सात लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. सरकार व आरपीएससी के साख को बचाने के लिए सुरक्षा के माकुल इंतजाम किए गए हैं. राजधानी जयपुर में भी 240 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है.
आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS भर्ती परीक्षा राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आयोजित हो रही है. इसको लेकर सभी जिला कलेक्टरों को जिम्मेदारी दी गई है और जयपुर जिला कलेक्टर की देख रेख में आयोजित होने वाली आर एस पी परीक्षा राजधानी जयपुर के 240 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है.
राजधानी जयपुर में 91हजार 513 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए 85 उप समन्वयक 40 उड़न दस्तो की टीमों के साथ में 7500 वीक्षक तैनात किए हैं.
आरएएस परीक्षा को लेकर गांधीनगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र की अधीक्षक डॉ राखी नैन का कहना है कि बालिका विद्यालय में 312 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, जिनका 11:00 से पहले सबको प्रवेश दे दिया गया. 11:00 बजे बाद आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश वर्जित है. सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम पहले से मुक्त कर लिए गए हैं. मेंटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है और परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के हेडराइटिंग के भी नमूने लिए गए है.
RAS परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी पूरी तरह आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आए. लंबे समय बाद आयोजित होने वाली आर एस परीक्षा 2024 को लेकर अभ्यर्थी पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से आरएएस प्री देने के लिए विद्यार्थी अभ्यर्थी सुबह 11:00 से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. आरपीएससी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूर्ण पालन के साथ परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश हुए. अभ्यर्थी ने कहा कि तैयारी पूरी करके हैं और उम्मीद है परीक्षा पास भी करेंगे.