Jaipur News: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा कार्यक्रम. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी. नव मतदाताओं को एपिक कार्ड (मतदाता पहचान-पत्र) का वितरण. राज्य स्तरीय समारोह से पहले हुआ चित्रकला कार्यकाला का आयोजन. अपने हक और अधिकार के लिए मैं झुकेगा नहीं की पेंटिंग उकेरी.
Trending Photos
Rajasthan News: कल 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हैं. राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा. इससे पहले जवाहर कला केंद्र में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें अपने हक और अधिकार के लिए मैं झुकेगा नहीं’,‘सभी बेड़ियों से आजाद होकर मतदान करें’,‘ओ स्त्री. वोट देने जरूर-जरूर आना’ कुछ ऐसे ही स्लोगन के साथ राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के 35 स्टूडेंट्स ने कैनवास पर पेंटिंग बनाई. जवाहर कला केन्द्र में आयोजित कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने पेंटिंग्स बना रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की. बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले तीन स्टूडेंट्स को समानित किया गया.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ये पेंटिंग राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में डिस्प्ले की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नवीन महाजन ने कहा की युवाओं की जनसंख्या अधिक होने के चलते भारत एक युवा देश है. इसलिए नई पीढ़ी की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार के गठन की प्रक्रिया में मतदान के जरिए प्रतिनिधि चुनने के अपने अधिकार का उपयोग करे. लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का पहला कदम मतदाता के रूप में पंजीकरण है. उन्होंने बताया कि युवा 18 वर्ष की आयु में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए), निर्वाचन आयोग की फोन हेल्पलाइन 1950 और मतदाता सेवा पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं. उन्होने बताया की 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा. राजस्थान में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड 45 लाख ,69 हजार ,501 हो गई है.
प्रदेश की मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात (जेंडर रेश्यो) तथा जनसंख्या-मतदाता अनुपात (ईपी रेश्यो) में वृद्धि हुई है. राज्य में लैंगिक अनुपात अक्तूबर 2024 में 924 की तुलना में अब बढ़कर 932 हो गया है. जो अब तक का सर्वाधिक है. राजस्थान में मतदाता-जनसंख्या अनुपात का औसत भी 650 की तुलना में बढ़कर 663 हो गया है. महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण सहित में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इनमें करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, बाडमेर कलेक्टर टीना डाबी, बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा, दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और श्रीगंगानगर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रीना सहित 10 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2 सुपरवाइजर, 10 बूथ लेवल अधिकारी, एक पुलिस उप निरीक्षक और निर्वाचन विभाग के 2 कार्मिक शामिल हैं
ये भी पढ़ें- न्यायिक सेवा से हाईकोर्ट को मिले तीन न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन