Jaipur: बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापामारी, करोड़ो क घोटाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615216

Jaipur: बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापामारी, करोड़ो क घोटाला

Rajasthan News: ED ने आज पूर्व विधायक बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की, जिससे  हड़कंप मचा गया. बलजीत यादव के जयपुर के आठ ठिकानों के साथ अलवर और दौसा में भी सर्च ऑपरेशन चलाया.  

Rajasthan News

Rajasthan News: भ्रष्टाचार उजागर करने पर 51000 का इनाम देने वाले और पेपरलीक-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर काले कपड़े पहनकर दौड़ने वाले बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के जयपुर आवास सहित दस ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी हैं. 

जयपुर स्थित ज्ञानविहार में बलजीत यादव के 'प्रतीक्षा' आवास पर ईडी की टीम सुबह छह बजे पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बलजीत यादव और उनकी फर्म पर सरकारी प्रोजेक्ट में घटिया सामग्री की आपूर्ति करने का आरोप है. इस मामले में पहले से ही शिकायत दर्ज थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
ईडी द्वारा यह कदम पीएमएलए के तहत उठाया गया है. मकसद मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना और उससे जुटाई गई प्रॉपर्टी को जब्त करना है. 

बताया जा रहा है कि बहरोड़ विधायक रहते समय बलजीत यादव ने एमएलए फंड से सरकारी स्कूलों के लिए स्पोट्‌र्स सामान की खरीद की गई थी लेकिन इसी बीच खरीद वाली फर्मों और सामानों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए. करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक के ठेके ऐसी फर्मों को दिए गए, जो हाथों-हाथ या कुछ समय पहले ही रजिस्टर्ड कराई गई थीं, जिन फर्मों से सामान खरीद बताया गया है. 

उनमें से किसी ने भी जीएसटी जमा नहीं कराया है। जिनके नाम से फर्म रजिस्टर्ड हैं, वे विधायक के नजदीकी हैं. इनमें से दो फर्में तो सरकार की ओर से वित्तीय मंजूरी जारी किए जाने के बाद रजिस्टर्ड कराई गईं. 

दरअसल बहरोड क्षेत्र में वर्ष 2022-23 में विधायक कोटे (स्थानीय क्षेत्र विकास निधि) से स्कूलों के लिए स्पोटर्स सामग्री की खरीद हुई. इसमें कुल 32 स्कूलों को सामान दे दिया गया, बाकी को देना था. प्रत्येक स्कूल के लिए 9 लाख का खेल सामान खरीद किया था, ऐसे में करीब 3 करोड़ रुपये का समान खरीद हो गया, जो बेट खरीद किया गया. उसकी प्रत्येक की कीमत 15,600 तय की गई. 

ज्यादातर स्कूलों को 50-50 बेट दिए गए. बेट स्कूलों में पहुंचा उसकी कीमत पर सीधा सवाल उठने लगे. जुलाई 2023 में बच्चों के खेल सामग्री में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ. 

जानकारी ये भी सामने आ रही हैं कि इस मामले में एसीबी ने वर्ष 2023 में प्राथमिकी जांच रिपोर्ट (पीई) दर्ज की थी. इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की. इनकी प्राथमिक जांच में तथ्य सामने आने के बाद एसीबी ने बहरोड़ के निर्दलीय पूर्व एमएलए बलजीत यादव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

जांच रिपोर्ट में सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्मों को फर्जी व बोगस बताया गया है. एफआईआर में खेल सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म शर्मा स्पोर्ट्स, बालाजी कम्पलीट सोल्यूशन प्रा. लि., सूर्या स्पोर्ट्स व राजपूत स्पोर्ट्स को आरोपी माना है.

उधर बलजीत यादव वहीं हैं, जिन्होनें पिछली सरकार के कार्यकाल के समय भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला था. अपने इलाके में पोस्टर लगवाए थे कि जो भी भ्रष्टाचार को उजागर करेगा, उसे 51 हजार का इनाम दिया जाएगा. हांलाकि अब वे खुद ही भ्रष्टाचार में फंसते दिख रहे हैं. 
 

Trending news