Aaj Ka Panchang 26 March 2023 : आज रविवार का दिन है और नवरात्रि का 5वां दिन है और चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी पर है. आज कृतिका नक्षत्र और रोहिणी नक्षत्र भी प्रभाव में रहेंगे. साथ ही आज श्री लक्ष्मी नाग पंचमी और श्री राम राज्य महोत्सव होने से आज के दिन का महत्व और बढ़ जाता है. आज के दिन चंद्रमा भी संचार दिन रात वृष राशि में होगा.
आज का पंचांग (26 मार्च 2023 दिन रविवार ) आज चैत्र नवरात्र का 5वां दिन है. आज रात 11:33 मिनट तक प्रीति योग है. साथ ही आज दोपहर 2:01 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. आज श्री श्री लक्ष्मी नाग पंचमी और श्री राम राज्य महोत्सव भी है. साथ ही आज ही हयग्रीव व्रत किया जा सकेगा.
तिथि पंचमी 16:38 तक
नक्षत्र कृत्तिका 14:04 तक
करण बालवा
कौवाला 16:38 तक 28:57 तक
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
योग प्रीति 23:35 तक
सूर्योदय 06:22
सूर्यास्त 18:31
चंद्रमा वृषभ
राहुकाल
17:00 − 18:31 तक
विक्रमी संवत् 2080
शक सम्वत 1944
मास चैत्र
शुभ मुहूर्त
अभिजीत 12:02 − 12:51