Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले के भादरा में आज अल सुबह अज्ञात कारणों से एक निजी बस में आग लग गई. थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई.
Trending Photos
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले के भादरा में आज अल सुबह अज्ञात कारणों से एक निजी बस में आग लग गई. थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही कि आग लगते ही यात्री तुरंत बस से उतर गए, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
बस सवार एक यात्री ने बताया कि बस की पिछली साइड में अचानक धमाके से आग लगी, जिस कारण यात्री तो सकुशल बस से उतर गए. मगर डिग्गी में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. दूसरी तरफ आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर तब तक बस पूरी तरह चलकर राख हो चुकी थी.
हलाँकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और आग किन वजह से लगी ये तो जाँच मे पता चलेगा. लेकिन कही ना कही परिवहन विभाग और प्रशासन पर ये सवाल उठना भी लाजमी है कि क्या प्रशासन इस बस हादसे की जाँच करेगा और जों बसें परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध चल रही है कितनी पुरानी बसें है, उनके परमिट कहा से कहा तक है उनकी गहनता से जाँच होंगी.