Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाना क्षेत्र के जालुकुआ गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल कांतिलाल ने बताया कि जालुकुआ निवासी शंकरलाल मेनात ने रिपोर्ट दी है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाना क्षेत्र के जालुकुआ गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक गुजरात में मजदूरी करता था और कल ही घर आया था. परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का रहने वाला युवक नहीं जा पाया महाकुंभ, जयपुर मेट्रो के आगे कर डाला कांड
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल कांतिलाल ने बताया कि जालुकुआ निवासी शंकरलाल मेनात ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा जयंतीलाल गुजरात में मजदूरी करता है. कल ही वह गुजरात से घर आया था.
वहीं कल उसने अपने बड़े भाई के घर खाना खाकर खुद के घर पर सोने चला गया था. वहीं आज सुबह जब शंकरलाल अपने बेटे जयंतीलाल के घर गया और आवाज लगाई, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं जब वह घर के अंदर गया, तो घर के अंदर जयंती का शव फंदे से लटका हुआ था.
इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से जयंतीलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में शातिर चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार को चुराने के साथ ही मकान के ताले तोड़ उसमें रखी नगदी और चांदी के आभूषणों पर भी हाथ साफ कर दिया. वारदात के समय मकान में रह रहा बुजुर्ग परिवार अपने बेटे के पास दिल्ली गया हुआ था.
किसी भी चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए पहले घर के ताले तोड़े और अंदर सामान पर हाथ साफ करने के साथी वहां रखी कर की चाबी उठाकर कार भी चुरा कर फरार हो गए. घटना की इतना पीड़ित पक्ष को पड़ोसियों ने दी.
जिसपर दिल्ली से अजमेर पहुंचे परिजनों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को वारदात की सूचना दी. क्रिश्चियन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगी सीसीटीवी कैमरा की मदद से अज्ञात चोरों की पहचान करने के साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी है.