Bundi News: राजस्थान बजट 2024 में बूंदी को ग्रीन-क्लीन स्मार्ट सिटी बनाने, टाइगर रिजर्व में एंटी-सर्विलांस सिस्टम, नवल सागर-जैत सागर झीलों के विकास, बस स्टैंड के पुनर्निर्माण, नए कॉलेज, सड़कें और सिंचाई परियोजनाओं जैसी सौगातें मिलीं. शहरवासियों में खुशी, लेकिन यूआईटी न बनने से निराशा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में राज्य का पूर्णकालिक बजट पेश किया, जिसमें बूंदी जिले को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं. ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी बूंदी को ग्रीन और क्लीन स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है. इस पहल से शहर की सुंदरता और स्वच्छता में सुधार होगा, जिससे यहां पर्यटन को नया बढ़ावा मिलेगा.
पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण को मिली प्राथमिकता
प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ अभयारण्य में बाघों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बाघों की फाइटिंग रोकने और उनकी निगरानी के लिए एंटी सर्विलांस पैचिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे उनके मूवमेंट को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. यह कदम हाल ही में टाइगर फाइटिंग में हुई मौतों को रोकने के लिए उठाया गया है. वहीं, बूंदी की खूबसूरत नवल सागर और जैत सागर झीलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है.
बूंदी बस स्टैंड को मिलेगा नया रूप
बूंदी में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े बस स्टैंड को आधुनिक रूप से विकसित करने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस परियोजना से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी.
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजनाएं
बूंदी जिले के शिक्षा क्षेत्र में भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कापरेन में आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज, डाबी में कन्या महाविद्यालय, और नैनवा कॉलेज को यूजी से पीजी स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा, कापरेन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या बढ़ाने की घोषणा की गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.
सड़क, सिंचाई और बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती
बजट में 148 D बामनगांव से अंतरदा और करवर तक सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. इसके अलावा, पेज की बावड़ी से महादेव तक नई सड़क बनाने के लिए 17 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, डाबी लघु सिंचाई परियोजना और बटावदी बांध की नहरों के जीर्णोद्धार का ऐलान भी किया गया है.
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंदरगढ़ क्षेत्र के कैमला गांव को विकसित किया जाएगा.
2. बूंदी जिले में स्टोन पार्क और केशोरायपाटन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना होगी.
3. घाट का बराना (केशोरायपाटन) में पशु चिकित्सा केंद्र खोला जाएगा.
4. हिंडोली के चेता गांव में एनिकट की मरम्मत और ऐरू नदी पर नए एनिकटों का निर्माण किया जाएगा. निराशा भी, लेकिन उम्मीद कायम.
हालांकि, स्थानीय लोगों ने बजट की घोषणाओं का स्वागत किया है, लेकिन नगर परिषद को यूआईटी घोषित नहीं किए जाने से कुछ लोग निराश भी हैं. बावजूद इसके, इस बजट को बूंदी के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकार की इन घोषणाओं से बूंदी को नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर के दूल्हे को देश कर रहा सलाम, तिलक में मिले लाखों कैश को कहा 'नो'
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!