Pachpadra: पचपदरा थाना क्षेत्र के पटाऊ गांव के पास कल हुई कार लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी आर्यन यादव ने कल थाने में पेश होकर अपने साथ हुई लूट को लेकर रिपोर्ट पेश की थी.
Trending Photos
Pachpadra: पचपदरा थाना क्षेत्र के पटाऊ गांव के पास कल हुई कार लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी आर्यन यादव ने कल थाने में पेश होकर अपने साथ हुई लूट को लेकर रिपोर्ट पेश की थी.
ड्राइवर ने बताया कि एक युवती और दो युवकों ने दिल्ली से पचपदरा के लिए टैक्सी किराये पर ली थी. पचपदरा से पहले पटाऊ गांव के पास आरोपियों ने कच्चे रास्ते में गाड़ी लेने को कहा जिस पर उसने मना कर दिया. फिर कुछ आगे चलने पर लघुशंका के बहाने उन्होंने कार को रूकवाया. कार से उतरकर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर उसका पर्स, घड़ी, मोबाइल छीन लिया और कार लेकर फरार हो गए.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलेभर में नाकेबंदी करवाकर टोल नाको से छानबीन शुरू की है. थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच कर दो युवकों राजूराम पुत्र लक्ष्मण राम जाट निवासी झंवर जिला जोधपुर और दिनेश पुत्र विरमाराम कलबी निवासी लूनी जिला जोधपुर को दबोचा और उनके पास से लूटी गई कार बरामद की है.
पुलिस ने जोधपुर से उनकी साथी किरण पत्नी वीरेन्द्रसिंह निवासी उदयपुर हाल जोधपुर को भी गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि तीनों आरोपी अपनी अय्याशी और शौक-मौज के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते है. अपनी अय्याशी और पैसों के जुगाड़ के कारण इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
कैलाशदान थानाधिकारी कल्याणपुर, ओमप्रकाश SI पचपदरा, दौलतराम HC, अशोक कुमार HC, दमाराम, सुखदेव, रामचन्द्र, नेमाराम, अशोक कुमार, जगदीश, संतोष, खेराजराम, हनुमानाराम, नेमीचंद CON और भूपेंद्रसिंह पुलिस टीम में शामिल रहें.
खबरें और भी हैं...
दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत
10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा
राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा