बाड़मेर स्थित पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर में फर्जीवाड़े का खेल! 6 माह के लिए किया गया निलंबित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578494

बाड़मेर स्थित पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर में फर्जीवाड़े का खेल! 6 माह के लिए किया गया निलंबित

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में स्थित पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर को निलंबित कर दिया गया है. फिटनेस सेंटर में चल रही गड़बड़ियां सामने आने के बाद परिवहन विभाग ने 6 माह के लिए इसे निलंबित कर दिया है.

Parshwanath Fitness Center

Rajasthan News: जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. बाड़मेर के पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर को 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है. फिटनेस सेंटर की गड़बड़ियों का खुलासा जी मीडिया ने किया था. जिसके बाद अब पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर के खिलाफ एक्शन लिया गया है. परिवहन विभाग ने जांच के बाद फिटनेस सेंटर को 6 माह के लिए निलंबित किया गया है.

18 दिनों में 888 वाहनों के बनाए फिटनेस प्रमाण पत्र
जी मीडिया ने 19 दिसंबर को 'बाड़मेर के एक फिटनेस सेंटर का गजब रिकॉर्ड' शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. खबर में बताया गया था कि फिटनेस सेंटर पर वाहनों के आए बिना और बिना वाहन जांच ही वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. 1 से 18 दिसंबर की अवधि में मात्र 18 दिनों में फिटनेस सेंटर से 888 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बना दिए गए थे यानी रोज औसतन 50 वाहनों की फिटनेस बनाई जा रही थी, जबकि विभागीय मानकों के लिहाज से रोज अधिकतम 20 वाहनों की ही फिटनेस बनाई जा सकती है. 

जांच के आधार पर सेंटर को किया गया निलंबित
जी मीडिया ने 20 दिसंबर को 'थोक के भाव फिटनेस जारी, सेंटर्स को परवाह नहीं' शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. जी मीडिया की खबरों के बाद परिवहन विभाग ने सेंटर की जांच करवाई. जांच में बगैर वाहन आए फिटनेस जारी करना प्रमाणित होने पर फिटनेस सेंटर को 6 माह के लिए निलंबित किया गया है. 

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- बर्थ डे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा को ले गया कैफे, फिर दोस्तों के साथ मिलकर...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news