बारां में उफनती पार्वती नदी में अवैध ट्यूबों हो रहा संचालन, वसूले जा रहे मनमर्जी के रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1322817

बारां में उफनती पार्वती नदी में अवैध ट्यूबों हो रहा संचालन, वसूले जा रहे मनमर्जी के रुपये

छबड़ा क्षेत्र के गुगोर में बहने वाली उफनती पार्वती नदी में अवैध ट्यूबों का संचालन बेरोक-टोक संचालन हो रहा है. ट्यूब संचालक लोगों की जान को जोखिम में डाल कर पार्वती नदी पार करवा रहे हैं. 

बारां में उफनती पार्वती नदी में अवैध ट्यूबों हो रहा संचालन, वसूले जा रहे मनमर्जी के रुपये

Chhabra: बारां के छबड़ा क्षेत्र के गुगोर में बहने वाली उफनती पार्वती नदी में अवैध ट्यूबों का संचालन बेरोक-टोक संचालन हो रहा है. ट्यूब संचालक लोगों की जान को जोखिम में डाल कर पार्वती नदी पार करवा रहे हैं और नदी पार करने पर मनमर्जी की राशि की वसूली कर रहे हैं. 

बारिश काल में गुगोर की पुलिया पानी मे डूबने से छबड़ा गुना वाया गुगोर मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है. मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र के गांवों से खुला दूध छबड़ा आता है, वहीं यहां से भी कई लोग अन्य काम धंधों के लिए फतेहगढ़ जाते हैं.

रास्ता अवरुद्ध होने से लोग ट्यूबों से उफनती नदी पार करवा रहे हैं. एक ही ट्यूब पर 6 से 8 तक सवारियां और मोटरसाइकल रखकर सवारियों का लाना ले जाना कर रहे हैं.  बारिश के दौरान नदी में ट्यूब असंतुलित हो कर पलटने का भी डर रहता है. 

समूचे बारिश काल में नदी में तेज धार चलती है. राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए इस अवैध ट्यूब संचालन पर रोक लगाना चाहिए अन्यथा कभी भी हादसा हो सकता है. 

Reporter- Ram Mehta 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

NSUI-निहारिका को हरा, भाकर के करीबी निर्मल चौधरी ने जीता RU का रण, ABVP की जमानत जब्त

JNVU जोधपुर: कड़े मुकाबले में अरविंद सिंह भाटी जीते, NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त

 

Trending news