Rajasthan Crime: अलवर जिले में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में 18 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना (जिला डीग) क्षेत्र के माधोगढ़ निवासी 18 वर्षीय फारूक पुत्र अयूब खान 1 वर्ष से सीकर में नीट की तैयारी कर रहा था.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर जिले में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में 18 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामला गोपालगढ़ थाना (जिला डीग) क्षेत्र के गांव माधोगढ़ में 18 वर्षीय नीट की तैयारी करने वाले युवक ने केवल इस वजह से जहर खा लिया कि परिजन शादी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पप्पू यादव को आई किरोड़ी मीणा की याद, क्यों कहा- न चाल, चेहरा और...
जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना (जिला डीग) क्षेत्र के माधोगढ़ निवासी 18 वर्षीय फारूक पुत्र अयूब खान 1 वर्ष से सीकर में नीट की तैयारी कर रहा था. करीब 12 दिन पहले वह घर आया हुआ था. जिसपर परिजनों ने उसे इकलौता होने का हवाला देते हुए शादी के लिए दबाव डाला.
लेकिन उसने इंकार कर दिया. परिजनों को शक है कि इसी बात को लेकर फारूक ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया. इसके बाद युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.
जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. मृतक के पिता और परिजन मौके पर मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर देंगे.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बांसवाड़ा शहर के पीपलवा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. अब तक चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं पर अब तक आग बुझी नहीं है.
यह आग किस कारण से लगी अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके पर अभी भी इस आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से पूरे क्षेत्र में सनसनी भी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंचे.
अभी फिलहाल जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर भेजा जा रहा है और आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं एक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद सभी दूर चले गए. इस आग में दो मजदूर भी झुलासे हैं.