Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ में जीजा ने बीच-बचाव करने साली के गले पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल इस मामले में जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पति शराब के नशे में पत्नी को पीट रहा था, ऐसे में जीजा ने बीच-बचाव करने साली के गले पर चाकू से जानलेवा हमला किया. वहीं, हमले में देवू नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची.
हमले में घायल महिला का इलाज सांवलियाजी जिला अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बीती रात चित्तौड़गढ़ सदर थानाक्षेत्र के लालजी का खेड़ा गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मांगरोल चौराहा की रहने वाली देवू अपनी बीमार बहन से मिलने लालजी का खेड़ा गांव आई थी. वहीं, रात को शराब पीकर उसका जीजा घर आया और उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा.
इधर, बहन काली देवी को बुरी तरह पीटता देख महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी जीजा शंकर ने चाकू से अपनी साली देवू के गले पर जानलेवा हमला किया. इस वारदात के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
वहीं, अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत स्थानीय भाखेड़ा स्थित पायल गार्डन मैरिज होम के समीप वारदात की फिराक में देसी कट्टा लेकर घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान गिरफ्तार किया.
अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि रात्रि को गस्त के दौरान सहायक पुलिस उप निरीक्षक इसराक खान को सूचना मिली कि मैरिज होम के बाहर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं और उनके पास कोई हथियार हो सकता है.
इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास एक देसी कट्टा मिला. पूछताछ में आरोपियों के नाम चंदन उर्फ चंद कश्यप और अभिषेक धीवर बताए गए. दोनों आरोपी अखेपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.