Alwar News: त्रेहान होम डेवलपर के चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर मिला 15 करोड़ का कैश 7 किलो से अधिक का सोना मिला किया जब्त. करोड़ों के संधिगत दस्तावेज मिले हे. क़रीब 10-15 अधिकारी व कर्मचारी रात भर से मकान के अंदर हैं मौजूद.
Trending Photos
Rajasthan News: आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर, भिवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई त्रेहान होम डेवलपर और अपना घर शालीमार से जुड़े सहयोगियों पर की गई. अलवर स्थित अपना घर शालीमार के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमित गुप्ता के आवास से 15 करोड़ रुपये नकद और 7 किलो से अधिक सोना जब्त किया गया है. ZEE राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता है.
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की 23 टीमों ने सुबह 7 बजे एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की. अलवर में सुमित गुप्ता के विला नंबर 14 पर सबसे बड़ी बरामदगी हुई. दो मंजिला मकान से भारी मात्रा में नकदी और सोना मिलने के साथ-साथ दस्तावेज और कच्ची पर्चियां भी जब्त की गईं. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी रात जांच में जुटे रहे.
सीए सुमित गुप्ता के घर के बाहर एक लग्जरी BMW कार खड़ी मिली, जो हाल ही में खरीदी गई थी. मकान के अंदर 10-15 अधिकारी जांच कर रहे हैं, और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस के जवान तैनात हैं.
इससे पहले बुधवार की कार्रवाई में 5 करोड़ रुपये नकद और 5 किलो बुलियन (सोने और चांदी की ईंटें) जब्त की गई थी. आयकर विभाग ने त्रेहान होम डेवलपर के सहयोगी पार्टनर अशोक सैनी और बिल्डर कुलदीप कालरा के ठिकानों पर भी छापेमारी की.
यह छापेमारी आयकर विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि, ZEE राजस्थान इस जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता. मामले में जांच जारी है, और आयकर विभाग जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा कर सकता है.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ईडी का बड़ा एक्शन, बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर रेड, 3.72 करोड़ रुपये...
Reported By- स्वदेश कपिल