Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर में एक डॉक्टर को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा की 7-8 महिलाओं और युवकों ने इस वारदात को अंदाज दिया. दरअसल पूरा मामला एक कुत्ते की मौत से जुड़ा है.
Trending Photos
Ajmer News : राजस्थान के अजमेर में एक डॉक्टर को उसके क्लीनिक और सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा की 7-8 महिलाओं और युवकों ने इस वारदात को अंदाज दिया. जिसको लेकर डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी और मारपीट करने वालों ने डॉक्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. दरअसल पूरा मामला एक कुत्ते की मौत से जुड़ा है.
मारपीट करने वाली महिला का आरोप है कि उनके डॉग की तबीयत ठीक नहीं थी और डॉक्टर ने इलाज के लिए 15 हजार तक रुपए लिये थे. लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते डॉग के मौत हो गयी. जबकि सरकारी अस्पताल में जब डॉग को दिखाया गया था तो वहां कहां गया कि उसे कोई वैक्सीन नहीं लगी है. 28 जनवरी को डॉग की मौत हो गयी. महिला ने बताया है कि जब इस बारे में पूछने हम डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे तो उसने गाली गलौज की और फिर धारदार चीज से पति पर हमला कर दिया.
इधर डॉक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि 28 जनवरी को वो अपने क्लिनिक पर थे और लाखन महावर औऱ गौरी के साथ 7-8 लोगों ने क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ की और हमला कर दिया. ये ही नहीं भागने पर कार भी पैर पर चढ़ा दी. क्लिनिक के सामान को तोड़ा गया .जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. डॉक्टर ने कहा कि मेरे गल्ले से 45 हजार की लूट भी हुई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.