Rajasthan Crime: अजमेर में युवती की गला रेत कर से बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653111

Rajasthan Crime: अजमेर में युवती की गला रेत कर से बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

AJmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक युवती की गला रेत कर बेरहमी से हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा पाण्डरवाडा के लिए रवाना हुई. 

Ajmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

एसपी वंदिता राणा पाण्डरवाडा के लिए रवाना
जानकारी के अनुसार, अजमेर जिले के अरांई के पाण्डरवाडा गांव में एक युवती की गला रेत कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. झाड़ियों के पास खुन से लथपथ युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा पाण्डरवाडा के लिए रवाना हुई. सीओ किशनगढ़ ग्रामीण उमेश गौतम मौके पर पहुंचे.
 

पढ़ें अजमेर जिले की एक और अहम खबर

Ajmer News: कैफे पर अपराधियों को लेकर पहुंची पुलिस

Ajmer Blackmail Scandal Case: अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग बालिकाओं को फंसाकर शोषण करने के मामले में गुरु पन्ना टावर में स्थित एक कैफे व मिल रोड स्थित चिल आउट कैफे पर अपराधियों को लेकर पुलिस पहुंची. इस दौरान एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा, डिप्टी सज्जन सिंह थानाधिकारी करण सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था.

संवाददाता - अभिजीत दवे

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार ने महिलाओं पर की सौगातों की बारिश, किए कई बड़े ऐलान 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news