ससुर ने पति को जायदाद से किया बेदखल, बहु ने पोते को ही मार डाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209895

ससुर ने पति को जायदाद से किया बेदखल, बहु ने पोते को ही मार डाला

थानाधिकारी सुनिल टाडा ने बताया कि मामले को लेकर मृतक पंकज की मां पूजा सेन को पुलिस थाने में बुलाया गया था. जहां  पूजा सेन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस के सामने बयान दिया कि घर की कलह से तंग आकर उसने अपनी सास और देवरानी को फंसाने के लिए अपने बच्चे को मार डाला.

ससुर ने पति को जायदाद से किया बेदखल, बहु ने पोते को ही मार डाला

Nasirabad :  अजमेर के नसीराबाद के पीसांगन में मांगलियावास के डूमाड़ा गांव में  13 मई को ढ़ाई  महीने के बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पुलिस ने मासूम की मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित मां को सोमवार को न्यायालय में पेश करेंगी. मांगलियावास थानाधिकारी सुनिल टाडा के मुताबिक ने गत 14 मई को डूमाड़ा निवासी पूजा पत्नी पुष्पेंद्र सेन ने अपनी सास व देवरानी उसके ढ़ाई माह के मासूम पुत्र पंकज की गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। 

थानाधिकारी सुनिल टाडा ने बताया कि मामले को लेकर मृतक पंकज की मां पूजा सेन को पुलिस थाने में बुलाया गया था. जहां  पूजा सेन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस के सामने बयान दिया कि घर की कलह से तंग आकर उसने अपनी सास और देवरानी को फंसाने के लिए अपने बच्चे को मार डाला.

ससुर ने पति को संपति से किया बेदखल,इसलिए गृह क्लेश में रचा पड़यंत्र और कर बैठी कलेजे के टुकड़े की हत्या
मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा के मुताबिक झारखंड के देवधर जिले के बांका थानांतर्गत गुढ़े गांव निवासी पूजा पुत्री श्यामसिह जाति ब्राह्मण कि 3 वर्ष की उम्र में मां की मौत हो गई थी. पिता ने दूसरी शादी कर ली और फिर सौतेली मां ने पूजा को घर से बाहर निकाल दिया. पूजा ने बाजारों में भीख मांगकर खुद का गुजारा किया.  पूजा के अन्य रिश्तेदारों ने पूजा को आलिया सामाजिक संस्था में ठहराया दिया. फिर रिश्तेदारों ने  पूजा को सामाजिक संस्था से उसके ननिहाल भेज दिया.

ननिहाल में बुजुर्ग नाना नानी ने  पूजा को उसके पिता के घर भिजवाया. जहां एक दलाल के जरिए पूजा का विवाह डूमाड़ा निवासी पुष्पेंद्र सेन के साथ करवाया गया.  पुष्पेंद्र के साथ 4 महीने रहने के बाद पूजा की मुलाकात वीरेंद्र उर्फ मोनू सेन से हुई और प्यार में बदल गयी. पूजा ने वीरेंद्र से शादी कर ली. वीरेंद्र सेन ने पूजा को तीन महीने अपने साथ रखा और फिर उसकी आदर्श नगर निवासी विजय सेन के साथ शादी करा दी और खुद विजय सेन की बहन सुमित्रा से शादी कर ली.

पुलिस ने बता कि विजय सेन के पास कुछ महीने रहने के बाद पूजा फिर से पुष्पेंद्र के पास जाकर रहने लगी.  डूमाड़ा वापस लौटी पूजा से नाराज पुष्पेंद्र की मां नीता और अन्य परिजनों से पूजा के आए दिन झगड़े होने लगे. इतना ही नहीं झगड़ों से परेशान पुष्पेंद्र के पिता ने पुष्पेंद्र को जायदाद से बेदखल भी कर दिया.

बस यहीं से  पूजा ने षड्यंत्र रचते हुए अपनी सास नीता और देवरानी काजल को सबक सिखाने के लिए. अपने ही हाथों अपने ढ़ाई माह के मासूम पंकज की गला घोंटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी और आरोप अपनी सास नीता और देवरानी काजल पर मढ़ दिया लेकिन पूछताछ में पूरा मामला साफ हो गया और अब पूजा अपनी करनी का फल भुगतेगी.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : SalmanKhan : क्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी है, सलमान खान का मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी ?

Trending news