Rajasthan News: सैफ पर हमले से लेकर अजमेर दरगाह पर जियारत करने आए फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या-क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606166

Rajasthan News: सैफ पर हमले से लेकर अजमेर दरगाह पर जियारत करने आए फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या-क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अजमेर में सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि सैफ अली खान पर हमले होते रहते हैं.

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah Statement: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अजमेर में सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि सैफ अली खान पर हमले होते रहते हैं. फारूक अब्दुल्ला ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि सैफ अली खान की जान बच गई. उन्होंने दुआ की कि सैफ अली खान जल्दी से ठीक हो जाएं. इसके साथ ही, फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि देश में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, जहां लोगों पर हमले किए जाते हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के एक होने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं हो सकता है, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के विचार और मूल्य कभी एक नहीं हो सकते हैं. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि जो लोग नफरत फैलाते हैं, उनके साथ वे कभी नहीं चल सकते हैं. फारूक अब्दुल्ला शुक्रवार शाम को अजमेर की दरगाह में जियारत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि दरगाह आकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए दुआ की और कहा कि वे हर मुश्किल से निकलें और 10 साल की मुश्किलों से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- Jaipur-Delhi Toll Tax: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में बड़ी वृद्धि, यात्रियों को झेलनी होगी मार, जानें क्यों बढाए गए रेट 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: भयंकर बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, एक बार फिर सक्रीय हुआ पश्चिमी विक्षोभ! ठंड से ठिठुरेंगे ये जिले 

 

दरगाह विवाद मामले पर फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह मामला हाईकोर्ट के पास है, इसलिए उन्हें इस पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने अयोध्या विवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी यही दावा किया गया था कि वह राम की जन्मभूमि है, लेकिन जब खुदाई की गई तो वहां कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में यह बयान दिया था.

 

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अयोध्या मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों की अक्सरियत राम मंदिर को मानती है, इसलिए उनके इस आवास को राम मंदिर को दे दिया गया है. साथ ही, यह भी कहा गया था कि एक हिस्से में मस्जिद का निर्माण किया जाएगा. अब अजमेर दरगाह का मामला उच्च न्यायालय के पास है, और उम्मीद है कि न्यायालय इस मामले को ध्यान से देखेगा और न्याय के साथ फैसला सुनाएगा.

 

फारूक अब्दुल्ला ने एक खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उनका एक्सीडेंट हुआ है और उन्हें चोट आई है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह खबर बिल्कुल गलत है और एक्सीडेंट उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी का हुआ था, न कि उनका. फारूक अब्दुल्ला ने अपील की है कि ऐसे हाईवे पर मवेशी के लिए कुछ करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है कि किसी को कुछ भी नहीं हुआ.

फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दौसा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब वह अजमेर की यात्रा पर जा रहे थे. यह हादसा शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे के आस-पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ था. अचानक एक नीलगाय काफिले की कार के सामने आ गई, जिससे एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के कारण कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए थे, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

Trending news