Ajmer News: मकर संक्रांति के मौके पर तीर्थ नगरी पुष्कर में दिन भर पतंगबाजी हुई. सूर्योदय से ही आकाश रंग-बिरंगी पंतगों से अट गया तथा वो काटा, वो मारा की आवाजें गूंजती रही. डीजे पर पतंग उड़ा रे छोरा पतंग उड़ा...,उड़ी उड़ी रहे पतंग मेरी उड़ी रे... जैसे कई फिल्मी गानें गूंजते रहे. विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाजी का लुफ्त उठाया
Trending Photos
Rajasthan News: मकर संक्रांति के मौके पर तीर्थ नगरी पुष्कर में दिन भर पतंगबाजी हुई शाम को जमकर आतिशबाजी होगी. सूर्योदय से ही आकाश रंग-बिरंगी पंतगों से अट गया तथा वो काटा, वो मारा की आवाजें गूंजती रही . डीजे पर पतंग उड़ा रे छोरा पतंग उड़ा...,उड़ी उड़ी रहे पतंग मेरी उड़ी रे... जैसे कई फिल्मी गानें गूंजते रहे.
पतंगबाजी को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह है. पतंगबाजी की एक दिन पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी. महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया. विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. आज दिन निकलने से पहले ही आकाश में पतंगे उड़नी शुरू हो गयीं और दोपहर बाद पतंगबाजी परवान छूने लगी. रंग-बिरंगी पतंगें काटने व लूटने वालों में होड़ मची रही. पतंगबाज आकाश में पतंगे उड़ाने के साथ-साथ दाल के पकौड़े, गुड़ के गुलगुलें व तिलपट्टी के चटकारें भी लगा रहे थे. सोमवार को पतंगों की दुकानों पर पतंगबाजों की भीड़ लगी रही तथा पतंग एवं डोर की जमकर खरीदारी की. वहीं आसमान मकर संक्रांति के पर्व पर आम और खास पतंगबाजी के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इसी के चलते पुष्कर विधायक और कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. जहां उन्होंने निर्वात मां सभापति कमल पाठक के साथ पतंगबाजी का लुफ्त उठाया.
जहां एक ओर पुष्कर में घरों की छत पर युवक युवतियाँ पतंगबाजी करते नजर आ रहे हैं तो वहीं पुष्कर के द्वारकापुरी में आज भगवान लाला जी ने भी पतंगबाजी की. जानकारी देते हुए लाल इंटरनेशनल के सीएमडी और समाजसेवी कांति कुमार पाराशर ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व पर भगवान लड्डू गोपाल के साथ पतंगबाजी कर मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.
पतंगबाजी के दौरान धारदार मांझे से घायल होने वाले पक्षियों का एनिमल केयर सोसायटी के रेस्क्यू सेंटर पर उपचार किया गया. सोसायटी के दिनेश रायता हेमंत रायता ने लोगों से घायल पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर तक पहुंचाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Banswara News: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से हुआ हादसा, बाइक सवार दो युवक घायल
Reported By- अभिजीत दवे