New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव को भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की. आप को इस बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. अगर हम साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आप जीत भले ही मिली थी लेकिन उसके वोट शेयर में कमी आई थी.
Trending Photos
New Delhi Election Result: हरियाणा, महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. भाजपा की इस जीत ने कई आंकड़ों को ध्वस्त कर दिया. चुनावी मैदान में बीजेपी को 48 सीट मिली और आम आदमी पार्टी को 22 सीट मिली है. अगर हम पिछले दो चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. साल 2020 में आप ने सरकार जरूर बनाई थी लेकिन उसका वोटिंग प्रतिशत कम हुआ था.
साल 2025 विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा का वोट शेयर 47.15 प्रतिशत है, इसके अलावा आप की बात करें तो इसका वोट शेयर 43.57 प्रतिशत है. वहीं कांग्रेस की बात करें 6.36 प्रतिशत है. इस बार आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. पार्टी 10 प्रतिशत वोट शेयर के नुकसान के साथ लगभग 40 सीटें खो दीं.
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 53.57 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 62 सीटें जीती थीं. 2020 में भाजपा का वोट शेयर 38.51 प्रतिशत था. इस बार भाजपा 7 प्रतिशत से अधिक वोटों की बढ़त के साथ 48 सीटें हासिल की है. अगर हम कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का वोट शेयर 4.26 से बढ़कर 6.36 हो गया. कांग्रेस का वोटिग प्रतिशत बढ़ने से भाजपा को फायदा हुआ.
इसके अलावा अगर हम मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो चार मुस्लिम उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा में पहुंचे, जबकि पिछली बार पांच मुस्लिम उम्मीदवार थे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो AAP ने मुस्लिम आबादी वाली सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. 2020 में, मुसलमानों ने बड़े पैमाने पर AAP को वोट दिया था, इस बार समुदाय के वोटों में विभाजन हुआ. जिसका नुकसान आम आदमी पार्टी को उठाना पड़ा. मुस्तफाबाद सीट की बात करें तो एआईएमआईएम और कांग्रेस के तीन मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच वोटों के विभाजन ने मुस्तफाबाद से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 17,578 मतों से जीत हासिल की है.