Ravi Shankar Prasad: 'न देश समझते हैं.. न संविधान, अनाप-शनाप बकबक करते हैं' रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow12603016

Ravi Shankar Prasad: 'न देश समझते हैं.. न संविधान, अनाप-शनाप बकबक करते हैं' रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला

Ravi Shankar Prasad News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने हाल ही में 'भारतीय राज्यों' से लड़ाई लड़ने का बयान दिया था.

Ravi Shankar Prasad: 'न देश समझते हैं.. न संविधान, अनाप-शनाप बकबक करते हैं' रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला

Ravi Shankar Prasad News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने हाल ही में 'भारतीय राज्यों' से लड़ाई लड़ने का बयान दिया था. इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी न देश समझते हैं, न संविधान. यही वजह है कि वे हमेशा अनाप-शनाप बकबक करते हैं.

अनाप-शनाप बकबक करते हैं..

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे 'इंडियन स्टेट' का भी विरोध करेंगे. राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं, वह माओवादी भाषा है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं. मैं संसद में भी उनको समझा चुका हूं. उनकी आलोचना कर चुका हूं. वे न हिंदुस्तान समझते हैं और न संविधान समझते हैं. इसके कारण अनाप-शनाप बकबक करते हैं.

रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला

उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वो खुद तो कम पढ़ते हैं, जो उनको पढ़ाने वाले हैं, वे माओवादी हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है. 

क्या कहा था राहुल गांधी ने..

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी या आरएसएस जैसे संगठनों ने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई केवल उनसे ही नहीं, भारतीय राज्यों से भी है."

..यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई

वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है. दो विचारधाराओं में टकराव है. एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है."

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news