Karnataka News: कर्नाटक के मैसूर जिले में डॉरमेट्री के लिए 30 रुपये न दे पाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई, पैसे न होने की वजह से युवक कड़कड़ाती ठंड में रहने को मजबूर था, जिसकी वजह से उसे ठंड लग गई और उसने दम तोड़ दिया.
Trending Photos
Karnataka News: कर्नाटक के मैसूर जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है, यहां पर डॉरमेट्री के लिए 30 रुपये न दे पाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 35 साल के शिवगोपालैया अपनी पत्नी के साथ मैसूर के चेलुवंबा अस्पताल में गए हुए थे, उनका नवजात बेटा अस्पताल में एडमिट था, जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा था. आर्थिक तंगी का सामना कर रहा युवक अस्पताल के परिसर में सोने को मजबूर हुआ, कड़कड़ाती ठंड में बाहर सोने की वजह से उसकी जान चली गई. जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कर्नाटक के मैसूर से सामने आया है. यहां पर ठंड लगने की वजह से एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि युवक के पास डॉरमेट्री के लिए 30 रूपए देने के लिए नहीं थे. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पैसे न होने की स्थिति में शख्स को चेलुवम्बा अस्पताल के बाहर सोना पड़ा, ऐसे में उसे ठंड लगी और इसकी वजह से उसकी जान चली गई.
आईसीयू में एडमिट है बेटा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि युवक की पत्नी ने हाल में ही एक बेटे को जन्म दिया है, ऐसे में पत्नी और बेटा आईसीयू में एडमिट है, शिवगोपालैया को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से मजबूर होकर वो तीन रातों से लगातार अस्पताल के परिसर में सो रहे थे. रोजाना की तरह 14 जनवरी को भी वो सो गए लेकिन सुबह वो मृत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
युवक ने दोस्त ने बताया कि शिवगोपालैया के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, ऐसे में दोस्तों ने उसे खाना लाने में मदद की और एक डॅाक्टर ने उसे बच्चे के लिए दूध पाउडर खरीदने के पैसे भी दिए, वहीं मामले को लेकर मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की डीन और निदेशक डॉ. केआर दक्षायिनी ने कहा कि यहां डोरमेट्री की व्यवस्था है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण युवक उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया. मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है.