OROP Latest News: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के प्रावधानों में संशोधन के लिए मंजूरी दी गई है. सरकार के इस फैसले से 25.13 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को लाभ होगा.
Trending Photos
Modi Cabinet One Rank One Pension: मोदी सरकार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 'वन रैंक,वन पेंशन' योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के प्रावधानों में संशोधन की मंजूरी दी गई है. इससे पेंशनधारक डिफेंस कर्मियों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसका फायदा युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं और दिव्यांगों को भी होगा. इसके लिए सरकार को हर साल 8450 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.
25 लाख लोगों को होगा फायदा
इस योजना का फायदा पहले 20.60 लाख पेंशनरों को होता था लेकिन संशोधन के बाद करीब 25.13 लाख लोग इसका लाभ ले पाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संशोधन के तहत जुलाई 2019 से जून 2022 का बकाया भी दिया जाएगा. इसके लिए सरकार को 23,638.07 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. सरकार के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस संशोधन से युवाओं का सशस्त्र बलों की ओर रुझान बढ़ेगा. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
कैबिनेट ने "वन रैंक वन पेंशन" के तहत रक्षा बलों के कर्मचारियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी। इससे सरकार पर अतिरिक्त भार 8,450 करोड़ रुपए का पड़ेगा।
- श्री @ianuragthakur#CabinetDecisions pic.twitter.com/baEk0aUtFZ
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) December 23, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा कि कैबिनेट ने 'वन रैंक, वन पेंशन' के तहत रक्षा बलों के कर्मचारियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी है. इससे सरकार पर अतिरिक्त भार 8,450 करोड़ रुपए का पड़ेगा. सरकार के इस फैसले को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि इस फैसले से 25.13 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को लाभ होगा.
The Union Cabinet chaired by Prime Minister Shri @narendramodi today approved the revision of pension of Armed Forces Pensioners/family pensioners under the One Rank One Pension w.e.f.July 01, 2019. pic.twitter.com/SgY98ob2re
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2022
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं