धर्मनगरी में पाप की 'डिलीवरी', ZEE न्यूज़ की Exclusive पड़ताल
Advertisement
trendingNow12612822

धर्मनगरी में पाप की 'डिलीवरी', ZEE न्यूज़ की Exclusive पड़ताल

Mathura-Vrindavan News: मथुरा और वृंदावन के 22 वार्डों में नॉनवेज और अल्कोहल की बिक्री पर रोक है. 10 सितंबर 2021 को योगी सरकार ने कृष्ण जन्म भूमि के दस वर्ग किलोमीटर दायरे में मांस-मदिरा बेचने पर बैन है. मथुरा में नॉनवेज बेचने वाली दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के जरिए, नॉनवेज खाने की डिलीवरी का मामला सामने आया है.

धर्मनगरी में पाप की 'डिलीवरी', ZEE न्यूज़ की Exclusive पड़ताल

Mathura News: महाकुंभ में जहां पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाकर भारत समेत पूरे विश्व में न सिर्फ सनातन का संदेश दिया बल्कि, महाकुंभ विरोधियों को आईना भी दिखा दिया. एक तरफ जहां महाकुंभ से पूरे विश्व में हिंदुत्व की आभा फैल रही है. वहीं, दूसरी तरफ हिंदू आस्था पर चोट भी हो रही है. सनातन प्रेमियों के धर्म और आस्था को भ्रष्ट करने की साजिश रची जा रही है. धर्म क्षेत्र की पवित्रता को अपवित्र करने की कोशिश हो रही है. हम बात कर रहे हैं धर्मनगरी मथुरा के वृंदावन की, जहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए, नॉनवेज खाने की डिलीवरी का मामला सामने आया है.

इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब मथुरा से नॉन वेज फूड की डिलीवरी लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय, को इससे इतनी आत्मग्लानि हुई कि उसने, नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

मथुरा का वृंदावन पवित्र धार्मिक क्षेत्र है. यहां योगी सरकार ने अल्कोहल और नॉन वेज पर बैन लगा रखा है. लेकिन इसके बावजूद यहां नॉन वेज परोसा जा रहा है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए होटल, गेस्ट हाउस में नॉन वेज मंगाया जा रहा है. धर्मनगरी में 'पाप' की डिलीवरी की पड़ताल के लिए ZEE मीडिया ने धर्मनगरी मथुरा से लेकर हरिद्वार तक रियलिटी चेक किया. इस ऑपरेशन में हमारे सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

क्या है सनातन आस्था पर चोट की साजिश?
कृष्ण नगरी वृंदावन में ऑनलाइन फूड ऐप के जरिए, नॉनवेज परोसने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. धर्म क्षेत्र में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से ,नॉनवेज फूड की सप्लाई का सच क्या है. इसकी पड़ताल जी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर की और रियलिटी चेक किया.

धर्मनगरी में नॉनवेज की डिलीवरी?
ZEE मीडिया की टीम ने सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर के बाहर की एक लोकेशन चुनी और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से नॉनवेज फूड ऑर्डर की. स्विगी ने मंदिर के लोकेशन पर नॉनवेज डिशेज का ऑर्डर एक्सेप्ट कर लिया. जिससे ये साफ हो गया कि इस लोकेशन पर नॉन वेज फूड की डिलीवरी की जा रही है.

हिंदू आस्था से खिलवाड़
इतना ही इसके बाद ZEE मीडिया की टीम ने वृंदावन के प्रेम मंदिर की लोकेशन चुनी और यहां से भी स्विगी पर नॉनवेज फूड डिश का ऑर्डर किया. इस ऑर्डर को भी स्विगी ने एक्सेप्ट कर लिया. रियलिटी चेक में साफ हो गया कि वृंदावन में सरेआम हिंदू आस्था से खिलवाड़ हो रहा है.

जबकि मथुरा और वृंदावन के 22 वार्डों में नॉनवेज और अल्कोहल की बिक्री पर रोक है. 10 सितंबर 2021 को योगी सरकार ने कृष्ण जन्म भूमि के दस वर्ग किलोमीटर दायरे में मांस-मदिरा बेचने पर बैन है. मथुरा में नॉनवेज बेचने वाली दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

सनातन आस्था से खिलवाड़ क्यों?
इस बैन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी, जिसे अप्रैल 2022 में हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. इन सबके बावजूद वृंदावन जैसी धर्म नगरी में सनातन आस्था से खिलवाड़ क्यों हो रहा है और प्रशासन इस पर खामोश क्यों है? 

हरिद्वार रियलिटी चेक में क्या हुआ हासिल? 
धर्मनगरी में नॉनवेज की सप्लाई की पड़ताल में ZEE मीडिया टीम की अगली लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार का भूपत वाला इलाका रहा. यहां ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के रियलिटी चेक में क्या हासिल हुआ. आइए जानते हैं.

हरिद्वार के भूपत वाला लोकेशन पर फूड डिलीवरी ऐप नॉनवेज का ऑप्शन नहीं दिखाता. मतलब यहां नॉनवेज की सप्लाई नहीं होती है. लेकिन वृंदावन में पड़ताल में जो सामने आया वो कई सवाल खड़े करता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news