Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई. जिसके बाद इसकी चर्चा पूरे देश में रही है. जानिए सीएम ने डुबकी लगाकर क्या संदेश दिया.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोजाना नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है, 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. आज महाकुंभ से आई तस्वीर को दुनिया ने देखा. प्रयागराज के संगम पर आज पूरी योगी कैबिनेट ने डुबकी लगाई. महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ समेत उनके सभी 54 कैबिनेट मिनिस्टर मौजूद रहे. इस दौरान पूरी कैबिनेट ने एक साथ कुंभ में डुबकी लगाकर मैसेज दिया.
बटेंगे तो कटेंगे का नारा देने वाले योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाकर. ये मैसेज एक बार फिर से क्लियर कर दिया है
सत्ता और सनातन का संगम
सत्ता और सनातन के साथ साथ लेकर चलने वाले योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट मीटिंग कर के ये मैसेज भी क्लियर कर दिया है. सत्ता और आस्था के संगम की इस डुबकी से पहले योगी की महाकुंभ कैबिनेट ने कई अहम फैसले भी लिए. संगम में डुबकी से पहले सीएम ने कई लगाकर फैसले लिए.
सीएम के बड़े फैसले
कैबिनेट की मीटिंग में इन अहम फैसलों को लेने के बाद सीएम योगी ने संगम में डुबकी लगाई.. और इसके बाद सारे कैबिनेट मंत्रियों ने साथ बैठकर खाना खाया. योगी आदित्यनात ने आज संगम स्नान करके ये संदेश दिया कि यूपी विकास की राह पर चलते हुए अपनी संस्कृति और आस्था को कभी नहीं भूलेगा. डुबकी लगाकर सीएम ने सुरक्षा का मैसेज क्लियर कर दिया.
बता दें कि महाकुंभ में अभी तक करीब 10 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ जब 54 कैबिनेट मंत्री संगम में डुबकी लगाने पहुंचे तो 140 करोड़ लोगों की नजरें टिकी थी.धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ योगी आदित्यनाथ का एक सशक्त संदेश था.जनता के प्रति समर्पण हो तो धर्म, आस्था और विकास साथ-साथ चल सकते हैं.
बता दें कि जिस वक्त योगी ने स्नान किया उस विजय मुहूर्त चल रहा था. विजय मुहूर्त में स्नान से शुभ परिणाम मिलता है. महाभारत में विजय मुहूर्त का उल्लेख है.इसी मुहूर्त में अर्जुन को गांडीव मिला था. रावण के खिलाफ राम ने इसी मुहूर्त में युद्ध शुरू किया था. हर काम में विजय मिलने की मान्यता है.माना जा रहा है कि इसका असर मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी पड़ने वाला है.